दिल्ली के नज़दीक होने का मेवात क्षेत्र को मिलेगा लाभ: सीताराम गुप्ता

Support us By Sharing

जुरहरा को भिवाड़ी की तर्ज पर विकसित करने पर विचार

मेवात क्षेत्र में अपराध रोकने की कवायद

भरतपुर| डीग, बृज मेवात क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की मुहिम के तहत बड़े मदरसे, पहाड़ी में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने बृज मेवात क्षेत्र में चल रहे अवैध कार्यों जैसे ऑनलाइन ठगी, साइबर क्राइम, गौ तश्करी, टटलू बाजी, और नशाखोरी को बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से हमारे क्षेत्र की बदनामी हो रही है और युवा वर्ग गलत रास्ते पर जा रहा है। गुप्ता ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर बल दिया, और कहा कि दिल्ली के पास होने का हमें लाभ लेना चाहिए। जुरहरा औद्योगिक क्षेत्र को भिवाड़ी की तर्ज पर विकसित किया जा सकता है। दिल्ली से कई उद्योग शिफ्ट होने की कगार पर हैं, जिन्हें जुरहरा औद्योगिक क्षेत्र में लाकर युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जा सकता है। समृद्ध भारत अभियान इस पर कार्य कर रहा है और एक ठोस योजना बनाकर राज्य सरकार को भेजी जाएगी।

कार्यक्रम के संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता एम. जुबेर खान ने संचालन करते हुए युवाओं को तालीम पर ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि तालीम और हुनर से आने वाली खुशहाली स्थाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ जांच के बाद ही कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि गलतफहमी के चलते पुलिस द्वारा कुछ निर्दोष लोगों को नाजायज परेशान किया जा रहा है, जिसे अविलंब रोका जाना चाहिए। अताउल्ला खान ने प्रशासन द्वारा घरों पर बुलडोजर चलाकर निर्दोष बच्चों और बुजुर्गों को बेघर करने का मुद्दा उठाया।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता करते हुए हाजी मास्टर चंदर खान ने कहा कि सीताराम गुप्ता और एम. जुबेर खान द्वारा शुरू की गई इस मुहिम के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं और इलाके के सभी खास लोग एवं उलेमा इकराम जुड़ते जा रहे हैं। इस अवसर पर अकबर खान जोधपुर, दलशेर खान, सकूर शेख, यासीन सबलाना, मुफ्ती कंवर आलम और हाफिज निजामुद्दीन ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर हजारों बुजुर्ग और नौजवान उपस्थित थे।

कार्यक्रम के बाद, सीताराम गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता एम. जुबेर खान ने मील मदरसे जाकर मोहतमिम व सरपरस्त मौलाना राशिद खान से मुलाकात की। उन्होंने इलाके में हो रहे अपराधों पर गहरा दुःख प्रकट किया और निर्दोष लोगों को पुलिस द्वारा नाजायज परेशान करने से रोकने पर चर्चा की। मौलाना ने भी इस मुहिम की सराहना की और अपनी ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।


Support us By Sharing