प्रगतिरत कार्यों एवं बजट घोषणाओं की तैयारियों का मौके पर जाकर किया निरीक्षण
भरतपुर, 14 जुलाई। जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बस में बैठकर शहर में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की तैयारियों एवं लोहागढ़ किला व सुजानगंगा के संरक्षण के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना का निरीक्षण किया।जिला प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट परिसर से बस में बैठकर शहर भ्रमण पर निकले, जहां राज्य सरकार द्वारा यातायात सुव्यवस्थित करने एवं शहर के सौंदर्यीकरण, ऐतिहासिक एवं पुरामहत्व के स्थलों के संरक्षण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने शहर में बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रगतिरत सीएफसीडी के विकास कार्यों को मौके पर देखकर प्रगति की जानकारी ली तथा गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने काली बगीची से बिजलीघर चौराहा होते हुए आरबीएम अस्पताल तक प्रस्तावित फ्लाईओवर के स्थल का अवलोकन कर जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी कार्य योजना के सम्बंध में चर्चा की। उन्होंने रेडक्रॉस सर्किल के पास सीएफसीडी के प्रगतिरत कार्य का निरीक्षण कर अब तक किये जा चुके कार्य की जानकारी ली तथा मानसून के सीजन को देखते हुए पानी निकासी की व्यवस्था करते हुए शेष कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री ने सुजानगंगा का मौके पर जाकर अवलोकन किया तथा साफ-सफाई के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं अब तक जिला स्तर पर किये गये कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना में शामिल किये जाने से अब सुजानगंगा में पानी की आवक निर्बाध होगी तथा रिवाइज्ड डीपीआर तैयार किये जाने से संरक्षण कार्य को गति के साथ पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने सुजानगंगा में नियमित साफ-सफाई एवं सुरक्षा दीवारों की मरम्मत के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेकर वृहद कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोहागढ़ किला परिसर का निरीक्षण कर ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के कार्यों एवं बजट घोषणा में किये गये प्रावधानों के बारे में चर्चा की तथा समयबद्ध कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मशिला भवन निर्माण के बाद किले में संचालित भवन बाहर शिफ्ट होंगे ऐसे में ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के साथ किला परिसर में वृक्षारोपण का प्लान बनाकर कार्य पूरे किये जायें।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने ड्राईंग के माध्यम से शहर में चल रहे प्रमुख विकास कार्यों, बजट में प्रस्तावित कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सीएफसीडी की प्रगतिरत कार्य, लोहागढ़ किला स्थित किशोरी महल के संरक्षण व लाईट एण्ड साउण्ड शो के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव सुचि त्यागी, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह, आयुक्त नगर निगम रिछपाल सिंह बुरडक, एडवोकेट मनोज भारद्वाज सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।