चार भाईयो सहित 57 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
बांसवाड़ा|स्वर्गीय श्री तोलाचंद देवचंद टेलर गागड़तलाई की तृतीय पुण्यतिथि पर टेलर परिवार एवं सपना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मां शारदे महाविद्यालय गागड़ तलाई में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 57 रक्तविरो द्वारा रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर कार्यक्रम को पार्वती देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र टेलर एवं धनपाल टेलर द्वारा की गई। अतिथियों के रूप में सुखलाल टेलर,डायालाल टेलर,अशोक टेलर, समाजसेविका कृष्णा कटारा,बीसीएमओ डॉ भगत तंबोलिया, दिनेशचंद्र कलाल, रमेश कलाल, कैलाश पारिख, महेश कलाल, नरेश प्रजापति, रमेश पंचाल, मुकेश कलाल, राजेश जैन, सरपंच मोहन मछार, उपसरपंच मुकेश बोरियाला, गोविंद गुरु विश्व विद्यालय के महासचिव सलोनी टेलर, तथा पत्रकार राकेश शर्मा और रवींद्र कलाल उपस्थित रहे। रक्तदान करने वाले रक्तवीरो में चार भाई डॉक्टर हिमांशु टेलर द्वारा सातवी बार डॉ.पीयूष टेलर,डॉ.दिशांत टेलर एवं डॉ.निकुंज टेलर द्वारा दूसरी बार साथ ही डॉ.हितेश मईडा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खंड कार्यवाहक गिरीश लबाना,भरत कुमार सोनी,विवेक जैन, सेगल पंचाल,दिनेश टेलर,बुधाराम देवासी,वीरेंद्र कलाल, महेश चौहान,अनिल डोडियार,कमल भाटिया,जसवीर सिसोदिया,मुकेश प्रजापति, जगदीश गरासिया,शैलेश कलाल,नवीन टेलर, राज टेलर,अमित पंचाल सहित अन्य रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया। मा शारदे महाविद्यालय के डायरेक्टर राजेंद्र टेलर द्वारा बताया गया कि उन्हें रक्तदान शिविर लगाने की प्रेरणा सपना फाउंडेशन परिवार से मिली क्योंकि साल भर पहले निजी अस्पताल में भर्ती उनकी पुत्री मीनाक्षी टेलर को रात को 2 बजे आपातकालीन रक्त आवश्यकता होने पर सपना फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाया गया। उसी को देखते हुए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर मेघवाल सुखवाड़ा, महासचिव चार्मी भट्ट, मेडिकल चैरिटी से प्रवीण तेली,राहुल यादव,नयनेश,करम आदि उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से चिरंजीव कलाल, गजराज शर्मा,विजेश पंचाल, भूमित पंचाल,नयन टेलर,आदित्य पारिख साथ ही गांव के वरिष्ठ और युवा साथियों का विशेष योगदान रहा। महात्मा गांधी हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम से ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर समीर खान,लैब इंचार्ज नरेंद्र बघेल,जितेंद्र सिंह, विक्रम सिंह,महेश यादव उपस्थित रहे।