डीईओ कार्यालय में हुआ भूमि पूजन
बांसवाड़ा| शैक्षिक उन्नयन और जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा के जनक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने शिक्षकीय कर्म से जीवन यात्रा प्रारम्भ करते हुए आदर्श और सिद्धान्तों पर चलते हुए देश के सर्वोच्च पद को प्राप्त किया। यह बात सीडीईओ शंभूलाल ने सोमवार को रातीतलाई स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में कही। पुरुस्कृत शिक्षक फोरम की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ रेखा रोत ने की। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दलसिंह अमलियार रहे। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और शिक्षक समाज के मुखिया डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा स्थापना के लिए कार्यालय परिसर में भूमि पूजन अतिथियों ने किया। सभागार में हुए कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन फोरम के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम परिचय जिला सचिव डॉक्टर हितेश चंद्र स्वर्णकार ने दिया। पंडित राकेश जोशी के आचार्यत्व में विधिवत पूजन किया गया। कार्यक्रम में पुरुस्कृत फोरम के विनोद पानेरी, अचल मालोत, इच्छा शंकर त्रिवेदी, इच्छा शंकर शर्मा, विभा पुरोहित, रमेश व्यास सहित बड़ी संख्या में सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन तूफान ने किया। आभार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित महेश जोशी ने व्यक्त किया।