बामनवास 17 जुलाई। तहसील बरनाला में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मुख्य अतिथि पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर रामावतार मीना (बौली) विशिष्ट अतिथि राधेश्याम लकवाड ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में आवासीय विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य पी एल मीणा व छात्र छात्राओं ने दोनों अतिथियों को पौधा भेटकर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा लगाए गए पौधे की देखरेख की जिम्मेदारी छात्राओं ने ली।
पर्यावरण ब्रांड एंबेसडर ने कहा कि विद्यालय कैंपस बहुत अच्छा है और यहां पर कई प्रकार के पौधे लगाये जा सकते हैं। पौधों को लगाकर जिम्मेदारी का संकल्प ले। विद्यालय के प्राचार्य पी एल मीणा ने कहा कि कैंपस में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से अब तक लगभग 100 पौधे लगा चुके हैं और अन्य पौधे आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर लगाना सुनिश्चित किया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम लकवाड ने कहा कि अबकी बार कैंपस में कई प्रकार के पौधे लगाकर पहचान बनाने का संकल्प लिया है और इसमें मैं सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास किया है।
विद्यालय कोडिनेटर शीलू मीणा की अगवाई में अन्य शिक्षकों ने भी एक-एक पौधे लगाते हुए ईको क्लब के माध्यम से विधालय कैंपस को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।