वर्षा की कामना को लेकर रामधाम में प्रदोष पर हुआ भगवान शिव का अभिषेक

Support us By Sharing

21 को सुबह गुरु पूजन, शाम को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताएंगे गुरु का महत्व

भीलवाडा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से प्रदोष पर रामधाम के शिवालय में वर्षा की कामना को लेकर पंडित रामू व कमलेश सहित पांच पंडितों के सानिध्य में भगवान शंकर का नमक चमक एवं दूध से अभिषेक किया गया। यजमान भैरूलाल एवं रेखा अजमेरा रहे। इस दौरान शिवालय ओम नमः शिवाय के जयकारो से गूंज उठा। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर सुबह हवन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ और 9 बजे परमहंस ब्रह्मलीन प्रतीक्षानंद की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना एवं अभिषेक होगा। हिंदू जन जागृति समिति एवं श्रीरामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शाम 4 बजे गुरु के महत्व पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंच के प्रवक्ता संदीप काबरा ने बताया कि स्वामी चैतन्यनंद गिरी के सानिध्य मंं आयोजित इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के समन्वयक आनंद जागेटिया उज्जैन के द्वारा गुरु के महत्व पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रकाश डाला जाएगा। 22 जुलाई से चातुर्मास शुरू होगा। प्रतिदिन सुबह 9 से 10.30 बजे तक आध्यात्मिक रामायण पर स्वामी चैतन्यनंदगिरी के प्रवचन होंगे। चातुर्मास के दौरान भगवान शंकर का सुबह 10.30 व शाम 4 बजे अभिषेक किया जाएगा। ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि रामधाम के शिवालय का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है शीघ्र इसका लोकार्पण किया जाएगा।


Support us By Sharing