प्रयागराज। शुक्रवार कोआयकर भवन में आयकर कर्मचारी महासंघ एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सदस्यों ने भोजनावकाश के दौरान विरोध प्रदर्शन किया । शाखा अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गौर की अध्यक्षता में भूतल पर एक सभा भी आयोजित की गई, जिसे आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ की तरफ से आयकर अधिकारी नरेंद्र कुमार वर्मा, आयकर कर्मचारी महासंघ की तरफ से शाखा सचिव भावेश कुमार , उपाध्यक्ष बृजेश कुमार ,कोषाध्यक्ष विजय कुमार एवं जोनल सचिव योगेश्वर राय ने संबोधित किया।जोनल सचिव ने बताया कि आज का यह विरोध पदर्शन आयकर कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली एवं आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ नई दिल्ली के आहवान पर संयुक्त रूप से किया गया है ।कर्मचारियों की कई जरूरी मांगें है जिसे लेकर कर्मचारी उद्वेलित हैं। कर्मचारी संगठनों की यह मांग है कि आठवें वेतन आयोग का शीघ्र गठन किया जाये। नई पेंशन योजना को समाप्त किया जाए तथा पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। कोविड काल के दौरान रोके गए 18 माह के मंहगाई भत्ते को रिलीज किया जाये। दयामूलक आधार पर नियुक्ति हेतु निर्धारित पांच प्रतिशत की सीमा को हटाया जाये, जिस भी कर्मचारी की सेवा काल के दौरान मृत्यु होती है उसके आश्रित को तत्काल दयामूलक आधार पर नियुक्ति दी जाये। सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग रोकी जाये तथा खाली पदों को भरा जाये।कैजयूल लेबर को रेगुलराइज किया जाये। संघ की गतिविधियों को लोकतांत्रिक तरीके से चलने दिया जाए,यूनियनों की मान्यता हेतु लम्बित आवेदनों का निस्तारण किया जाए, पोस्ट आफिस के यूनियनों को बहाल किया जाए।कार्यक्रम के दौरान आयकर अधिकारी नरेंद्र कुमार वर्मा, पी सी मिश्रा ,यशवंत कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, आयकर आयकर निरीक्षक नन्हू लाल पाण्डेय, अरूण कुमार शुक्ला, राजेश कुमार गुप्ता, ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अरुण सिंह सौरभ कुमार, संजय कुमार मेहता ,नीरज पटेल, शिव सागर कश्यप सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।