पौधारोपण अभियान के लिए प्रशासन का जनजागृति अभियान जारी
सवाई माधोपुर,20 जुलाई। बैंक ऑफ बड़ौदा सवाई माधोपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 20 जुलाई को 117 वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जन चेतना कार्यक्रम एवं सामाजिक सरोकारों से संबन्धित गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रातः 6.30 बजे से बैंक की आलनपुर शाखा में क्षेत्रीय प्रमुख श्री विमल कुमार जैन के नेतृत्व मे प्रभात फेरी आयोजित की गई जो मानटाउन से होती हुई शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह कॉलेज मे 200 से अधिक फलदार पौधारोपण तक सम्पन्न हुई।
बैंक ऑफ बड़ौदा सवाई माधोपुर शाखा के अधिकारीयों एवं कार्मिकों ने नोडल अधिकारी वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हरिराम मीना के आतिथ्य में राजकीय पीजी कॉलेज में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 501 पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद ने वह उपस्थित सभी कर्मचारियों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आव्हान किया । इस दौरान राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य गोपाल मीना द्वारा पौधो के संरक्षण के लिए तारबंदी एवं पानी की सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी ली गई।
पौधारोपण कार्यक्रम मे बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय प्रमुख श्री विमल कुमार जैन, उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुरेश चंद मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद श्री हरी राम मीना, कॉलेज प्राचार्य श्री गोपाल सिंह समाज सेवी श्री मनोज पाराशर एवं बैंक स्टाफ सदस्य सम्मिलित रहे। इस रैली मे विभिन्न आर्थिक एवं सामाजिक जन जागरूकता के संदेश दिए गए। मुस्कान विशेष विद्यालय एवं रिहैब सेंटर मे विद्यार्थियों हेतु विभिन्न मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं पाठ्य सामग्री आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अरविंद चौहान, बैंक ऑफ बड़ौदा सवाई माधोपुर क्षेत्रीय प्रमुख श्री विमल कुमार जैन, उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुरेश चंद मीना एवं बैंक स्टाफ मौजूद रहे। क्षेत्रीय प्रमुख श्री विमल कुमार जैन एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुरेश मीना के आवाहन पर समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा विभिन्न जन कल्याण कारी आयोजनों हेतु सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया। बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा 1500 से अधिक पौधे रोपित किए गए। इसके अतिरिक्त बैंक शाखाओं द्वारा विभिन्न जन कल्याण कारी गतिविधियों जिसमे चिकित्सा जांच शिविर, शीतल पेयजल व्यवस्था, स्कूल एवं कॉलेजों मे फर्नीचर उपलब्ध कराना, जरूरत मंदों को खाद्य सामग्री का वितरण आदि किए गए । उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ बड़ौदा देश का अग्रणी प्रतिष्ठित बैंक है जो सदैव अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन समय -समय पर बखूबी करता रहा है।