तेजा जी के मंदिर के पास 5 लाख रुपए की लागत से बनेगा पक्षी घर , 1000 घरों का होगा टावर

Support us By Sharing

रायला के निकटवर्ती ईरांस गांव में पक्षियों को बचाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू हुई हैं। आसींद के ईरांस ग्राम पंचायत के तेजा जी मंदिर के पास बेजुबान पक्षियों को अपना घर मिलेगा। 5 लाख रुपए की लागत से ये पक्षीघर बनाया जाएगा।

ग्रामीणों के द्वारा पक्षी घर के लिए भूमि पूजन किया गया है , जिसके बाद नीव की खुदाई शुरू हो चुकी हे ।
ईरांस ग्रामीणों ने बताया कि भामाशाह सारू देवी के द्वारा पर्यावरण मित्र मंडल द्वारा एक नई पहल की है। भगवान तेजा जी मंदिर के पास 10×10 फीट जमीन पर टावर बनाया जायेगा जिसमे पक्षीघर बनाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि टावर में पक्षियों के लिए लगभग 1000 से अधिक घर बनाए जाएंगे। जिसमें चिड़िया , कबूतर व अन्य पक्षी रह सकेंगे।


Support us By Sharing