वर्षा योग मंगल कलश स्थापना

Support us By Sharing

कुशलगढ| गुरु पूर्णिमा के दिन आज प्रातःसंभवनाथ भगवान के अभिषेक शांतिधारा,ध्वजा रोहन का पू शाह केसरीमल,दीप चंद ,चंदूजी का गढ़ा ने प्राप्त किया के साथ वर्षा योग 2024को मंगल कलश स्थापना हेतु, पुनयर्जन पात्रों का चयन प्रशम मुनि अजीतसागर जी, नीराग सागर,एलक विवेकानंद महाराज के सानिध्य में हुआ,गुरु पूजन चित्र अनावरण,द्वीप प्रज्वलन,पाद प्रक्षालन सुनील परिवार विदिशा, अहिंसा विहार भोपाल देवेंद्र बाबूलाल थांदला लीला जयंतीलाल सुशील कलिंजरा,जैन समाज बड़ोदिया,वी विभिन्न गांवों से आए सभी पांच महानुभाव ने प्राप्त किया । प्रवक्ता प्रकाश सी जैन और समाज सेवी युवा अनिल जैन ने बताया की ।मंगल कलश पद्मावती,अनिल, मीत,अनिता उर्वी उमेश,अराधना कलश विजय कुमार ,रमेश अशोक मोतीलाल जी,भगवतीलाल,अलकेश,प्रवीण,अंकित वी अन्य कलशों का पुनयर्जन बाहर से पधारे गांवों के श्रेष्ठी परिवार,सौरभ,गौरव,रमेश छगन लाल जी दोसी परिवार प्राप्त किया,मध्य प्रदेश के सागर टोटोडी गंज बासोदा,शिवपुरी से भी श्रद्धालु उपस्थित हुए,उक्त कार्यक्रम देव कृपा गार्डन में आयोजित हुआ व आरती के बाद जुलूस बैंड बाजे के साथ जी मंदिर कलश स्थापना हेतु पहुंचा।उक्त जानकारी कमलेश प्रकाश सी जैन ने दी|


Support us By Sharing
error: Content is protected !!