ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर पर श्री मद्भागवत कथा सप्ताह संत समागम महोत्सव का आयोजन 25 जुलाई से

Support us By Sharing

शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कल निकलेगी भव्य कलश यात्रा

डीग 23 जुलाई |शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर प्रांगण में आगामी 25 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित होने वाली श्री मद्भागवत कथा सप्ताह संत समागम महोत्सव का शुभारंभ होगा।
इस दौरान 25 जुलाई को प्रातः 8 बजे शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी।जिसमें कामां के प्रसिद्ध संत हरि चैतन्य पुरी जी महाराज शिरकत करेंगें।
कथा के मुख्य यजमान समाज सेवी निर्मल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई से 31 जुलाई तक श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संत समागम महोत्सव में श्री मद्भागवत कथा का श्रवण भागवताचार्य लक्ष्मण मंदिर के मंहत पूज्य पंडित मुरारी लाल पाराशर के मुखारविंद से होगी।जो प्रतिदिन सांय 4 बजे से लेकर रात्रि 7 बजे तक सीधा प्रसारण ईश्वर चैनल एवं साधना चैनल पर होगा।

समाज सेवी अखिलेश गुप्ता एवं समाज सेवी ओमप्रकाश सहरावत ने बताया कि महोत्सव के दौरान कार्णि गुरु शरणानंद जी महाराज,मलूक पीठाधीश्वर डॉ.राजेन्द्र दास जी महाराज, जगद्गुरु वैष्णवाचार्य पंचम पीठाधीश्वर गोस्वामी श्री वल्लभाचार्य जी महाराज कामां, जगद्गुरु राघवाचार्य जी महाराज अयोध्या, जगद्गुरु स्वामी श्याम नारायण आचार्य हरिद्वार,युवराज तुलसी पीठ रामचंद्र दास जी महाराज चित्रकूट, डॉक्टर कौशल किशोर जी महाराज वृंदावन, विपिन बिहारीजी मुखिया जटेरी धाम ,भागवत शरण जी महाराज गोवर्धन, हरि चैतन्य पुरी जी महाराज कामां, महामंडलेश्वर श्री श्री 108 बाबा शिवराम दास जी महाराज पान्हौरी, कृष्णानंद जी सरस्वती पीतम दास मंहत डीग, श्री श्री108 रामदास जी महाराज फलारी बाबा, श्री श्री108 रामदास जी महाराज राम जानकी आश्रम गोवर्धन श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शिरकत करेंगे।
समाज सेवी सतीश चंद ने बताया कि कथा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 7 बजे पार्थिव पूजा एवं हवन यज्ञ किया जायेगा।


Support us By Sharing