इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट खराब करने पर यूनियन ने जताया आक्रोश

Support us By Sharing

स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग में रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा, मंडल रेल प्रबंधक ने कहा जल्दी ही करेंगे समस्याओं का समाधान

गंगापुर सिटी 25 जुलाई। गंगापुर सिटी रेलवे क्वार्टर्स में जल भराव का मुद्दा आज स्थाई वार्ता तंत्र की मीटिंग में छाया रहा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की स्थाई वार्ता तंत्र की आज मंडल रेल प्रबंधक कोटा मनीष तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग के प्रथम दिन कर्मचारियों के समस्याओं पर चर्चा करते हुए यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव एवं मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा ने मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष कोटा मंडल के रेल कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को बड़े तार्किक तरीके से उठाया। इस दौरान गंगापुर सिटी रेलवे कॉलोनी में कैरिज कॉलोनी के लगभग दो दर्जन रेलवे आवासों में आए दिन बारिश का पानी भरने एवं रेल आवासों का फर्श जमीनी स्तर से नीचे होने की समस्या को उठाया गया एवं उनका रहने की अयोग्य घोषित कर ध्वस्त करने की मांग की गई। इसी प्रकार बी केविल पुलिया में से वर्तमान में यातायात बंद होने के कारण लोको कॉलोनी में स्थित समपार फाटक संख्या 179 पर ट्रैफिक लोड बढ़ाने एवं रेलवे कॉलोनी में अत्यधिक वाहन निकलने की समस्या से हो रही परेशानी का मामला भी उठाया गया। यूनियन का कहना था कि समपार फाटक से गुजरने वाले वाहन रेलवे कॉलोनी में रेलवे कार्यालयों के साथ रेलवे स्कूल के सामने से बड़े तेजी से निकलते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है । इसके लिए जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाऐ जाए एवं फोर व्हीलर के लिए यह रोड कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाए तथा फोर व्हीलर को दूसरे रास्ते से निकल जाए। इसी प्रकार इंजीनियरिंग विभाग के चार दर्जन कर्मचारी की गोपनीय रिपोर्ट वरिष्ठ खंड इंजीनियर रेल पथ उत्तर द्वारा दुर्भावना वस खराब करने का मामला भी मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष उठाया गया। यूनियन पदाधिकारीयों का कहना था कि सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ उत्तर कर्मचारियों के साथ में भेदभाव पूर्ण व्यवहार करते हैं एवं जानबूझकर कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट खराब करते हैं जिससे उनके प्रमोशन प्रभावित हो गए हैं।पूर्व में भी इसी अधिकारी ने 100 से अधिक कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट खराब की थी जिसे महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक के हस्तक्षेप के बाद सही किया गया। मीटिंग के दौरान वरिष्ठ खंड इंजीनियर टेलीकॉम, संकेत कैरिज ,टी आर डी ,स्वास्थ्य ,रेलवे चिकित्सालय, की समस्याओं पर भी चर्चा की गई। टूंडला ईदगाह एवं आगरा कैंट स्टेशनों पर गंगापुर सिटी रनिंग स्टाफ की उपलब्धता होने के बावजूद नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के स्टाफ द्वारा ईदगाह गंगापुर रेलखंड पर मालगाड़ी संचालन किया जाने पर भी यूनियन आक्रोश व्यक्त किया जबकि इस रेलखंड पर गंगापुर सिटी रनिंग मुख्यालय का संचालन हमेशा से किया जाता रहा है। इसी प्रकार मीटिंग के दौरान तुगलकाबाद भरतपुर बयाना सवाई माधोपुर बूंदी बारां कोटा शामगढ़ विक्रमगढ़ आलोट सहित सभी स्टेशनों के कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई यह सब सफल मंडल मनीष तिवारी ने यूनियन पदाधिकारी से गंगापुर की समस्याओं के बारे में कहा कि इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों की गोपनीय रिपोर्ट खराब करने का मामला बहुत गंभीर है इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कैरिज कॉलोनी के जल भराव वाले रेल आवासों को रहने के अयोग्य घोषित कर शीघ्र ही ध्वस्त किया जाएगा ।इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी में यातायात भार बढ़ाने के कारण हो रही समस्याओं के निदान के लिए जल्दी ही आवश्यकता अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाऐ जाएंगे एवं यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। मीटिंग में गंगापुर सिटी की ओर से मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन हरिप्रसाद मीणा सहायक मंडल मंत्री राजू लाल गुर्जर लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा सहित दो दर्जन यूनियन पदाधिकारी ने भाग लिया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!