सुदिवा स्पिनर्स में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, सप्ताह भर में लगेगें 300 से अधिक पौधे

Support us By Sharing

मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर लगेंगे पौधे: जेसी लढ़ा 

प्रथम दिन लगाए 50 पौधे, स्टाफ सदस्यो ने ली देखभाल करने की जिम्मेदारी

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) पृथ्वी पर अगर वृक्ष रहेंगे तो पर्यावरण प्रदूषित नहीं होगा। इसलिए जीवन में पौधारोपण आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण व जल को संरक्षण करने के लिए पौधारोपण जरूरी है। यह बात सुदिवा स्पिनर्स के चेयरमैन जेसी लढ़ा ने कंपनी परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दोरान कही। लढ़ा ने कहा कि मानव जीवन पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी होगा जब कदम-कदम पर पौधे लगेंगे। पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। इससे पुर्व सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी, भीलवाड़ा कंपनी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सभी स्टाफ सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रत्येक स्टाफ ने एक पेड़ लगाया और साथ ही स्टाफ सदस्य पौधे की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। कंपनी के चेयरमैन जेसी लढ़ा के द्वारा प्रथम पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके साथ ही प्रत्येक स्टाफ सदस्य ने पौधारोपण किया तथा कि पौधे की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। प्रथम दिन 50 पौधे लगाए गए हैं और यह अभियान पूरे सप्ताह चलेगा और परिसर में कुल 300 से भी अधिक पौधे लगाए जाएंगे। पौधारोपण कार्यक्रम मे महेश बिहानी, निर्मल काबरा, अक्षय जैन, आदेश अत्रे, शिव प्रकाश नागर, शिव दर्शन सिंह राठौड़, सुनील गुप्ता, सुनील कुमार कवर, अमित नौलखा, मनीष बाहेती, अनिल कुमार गोयल, अनिल शर्मा, यमुना प्रसाद यादव, जय प्रकाश तिवारी सहित व अन्य स्टाफगण उपस्थित रहे। अंत मे स्टाफ के प्रत्येक सदस्य ने शपथ ली है कि पूरे सुदिवा परिसर में हरियाली होगी

Support us By Sharing