पीएनबी द्वारा महिलाओं का पापड़ मसाला प्रशिक्षण प्रारम्भ

Support us By Sharing

प्रशिक्षण में 35 महिलायें ले रही हैं भाग

समृद्ध भारत अभियान सभी महिलाओं को प्रशिक्षण व उत्पादों का विक्रय करेगा सुनिश्चित – सीतराम गुप्ता

कुम्हेर| पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय और राज्य सरकार के सहयोग से कुम्हेर तहसील के सांतरूक गॉव में पापड, पिकल एवं मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसका शुभारम्भ समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएनबी मण्डल प्रमुख प्रमोद कुमार ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे। प्रशिक्षण में गॉव एवं आसपास की 35 महिलायें भाग ले रही हैं। प्रशिक्षण के शुभारम्भ के अवसर पर सीताराम गुप्ता ने कहा कि आज परिवार की आय में महिलाओं को भी शामिल करना नितान्त आवश्यक हो गया है। जिसके लिए घरेलू महिलाओं को ऐसे स्वरोजगार के प्रशिक्षण दिलाने होंगे जिससे वे घरेलू काम-काज के बाद शेष समय में अपना स्वरोजगार का कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि समृद्ध भारत अभियान संस्था भी सभी स्वरोजगार चाहने वाली महिलओं को स्थानीय आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण दिलायेगा तथा उनके उत्पादों को क्रय करने की व्यवस्था भी करायेगा। जब महिलायें घरेलू आय में भागीदार हो जायेंगी तो वे अपनी आय की अधिकतम राशि बच्चों की शिक्षा पर व्यय करेंगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों से आग्रह किया कि समय की मांग के अनुरूप हमें पानी बचाना होगा, पेड लगाने होंगे और प्लास्टिक का उपयोग बन्द करना होगा। पीएनबी के मंडल प्रमुख प्रमोद कुमार ने कहा कि आज गॉव की महिलायें अपना कोई न कोई स्वरोजगार का कार्य शुरू करना चाहती है, किन्तु उन्हें अब बैंक की आरसेटी के माध्यम से ऐसे प्रशिक्षण शुरू कराये जा रहे हैं जिनके उत्पादों की मांग स्थानीय स्तर पर रहती है। उन्होंने बैंक द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इनका लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया।
प्रारम्भ में आरसेटी के निदेशक उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सभी महिलाओं को पोषाक वितरित की और पौधा रोपण भी किया । कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रमुख विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक भजनलाल मीना एवं प्रशिक्षक सुश्री सपना कुमारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में बताया गया कि इस प्रशिक्षण के बाद शीघ्र ही मोबाइल मरम्मत, डेयरी फार्मिग एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाने का प्रशिक्षण शुरू किया जावेगा।


Support us By Sharing