भोले की नगरी शिवाड़ में उमड़े श्रद्धालु

Support us By Sharing

शिवाड़ 28 जुलाई। श्रावण महोत्सव के दौरान द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर शिवाड़ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
रविवार को श्रद्धालुओं का भोले बाबा के दरबार में आने का ताता शाम तक लग रहा। दिन भर बादलों की लुकाछिपी के साथ रिमझिम बारिश रुक-रुक कर आने से मौसम सुहावना बना रहा। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण सरकारी कर्मचारी व्यापारियों का दूर दराज से वाहनों निजी साधनों से शिवाड़ पहुंचे। घुश्मेश्वर नगरी भोले के जयकार से गुंजायमान रही। वहीं मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के हर हर महादेव तारक बम बम महामृत्युंजय पूजा पाठ ओम नमः शिवाय मंत्र उच्चारण के साथ श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक बिल्व पत्र चंदन भांग धतूरा आंकड़ा प्रसाद चढ़कर पूजापाठ करते नज़र आए।
इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के दर्शन कर देवगिरी पर्वत पर बने गार्डन में लक्ष्मी, दुर्गा, हनुमान प्रतिमा अमरनाथ गुफा कृष्ण लीला के दर्शन कर पेड़ों की छाया में बैठकर आनंद उठाया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर स.मा. जगदीश आर्य, चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार नीरज सिंह ने कानून व्यवस्था एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों से ली। इसके पश्चात भोले बाबा के दर्शन पूजा गार्डन का अवलोकन कर शिवाड़ क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली।
मंदिर पुजारी शशि पाराशर अमित पाराशर ने बताया कि श्रावण मास प्रथम दिन से अब तक लगभग 50000 श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन पूजा अर्चना कर चुके हैं। सोमवार को भोले बाबा के गर्भ ग्रह की फुल बांग्ला झांकी सजाई जाएगी।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, बेनी माधव शर्मा राम राय चौधरी जगदीश प्रसाद सोनी सहित सदस्यों ने आने वाले गण मानने व्यक्तियों का माला दुप्पटा साफा पहनाकर स्वागत किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!