आज दिनांक 8-6-2023 को राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) की मीटिंग वर्धमान हॉस्पिटल के पास जिला मंत्री रजनीश मुद्गल के आवास पर रखी गई।सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मिटिंग की शुरुआत की गई।मीटिंग में 55 वर्ष से अधिक उम्र के बीएलओ को बीएलओ कार्य से मुक्त करने हेतु राज्य सरकार को ज्ञापन विशेषाधिकार गंगापुर सिटी को सोमवार दिनांक 12 जून 2023 को देने का निर्णय किया, साथ ही विशेष अधिकारी महोदय को सम्मान किया जाएगा ।
मीटिंग में मांग कि है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य हिंदी और अंग्रेजी विषय का अध्यापन कराने के लिए व्याख्याता लगाए जाने चाहिए, पुस्तकालय अध्यापक भी लगाए जाने चाहिए। विगत कई वर्षों से विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती नहीं निकल रही है और जिसके कारण विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद रिक्त पड़े हैं अति शीघ्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती की जानी चाहिए।राज्य सरकार की विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक छात्र-छात्राओं के लिए व्यवसायिक शिक्षा की पॉलिसी अत्यंत ही लाभदायक है लेकिन व्यवसायिक शिक्षा के लिए लैब उपलब्ध नहीं होने के कारण इसका उपयोग छात्र हित में नहीं हो पा रहा है, पत्र लिखकर राज्य सरकार से मांग की है कि सभी व्यवसायिक शिक्षा संचालित विद्यालयों में अति शीघ्र लैब की व्यवस्था की जाए जिससे कि छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा का लाभ मिल सके। शिविरा पंचांग के अनुसार शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश 17 मई से शुरू हो गया है लेकिन शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाई जा रही है जो कि अनुचित है। शिक्षा विभाग के ग्रीष्मावकाशो में नए नए आदेशों के आने के कारण शिक्षक असमंजस की स्थिति में है। शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश में ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के लिए लगाया जा रहा है, कला-किट के लिए विद्यालय में बुलाया जा रहा है, दुग्ध पैक्ट हेतु विद्यालय को खोलना और आंगनवाड़ी के लिए फर्नीचर आदि के लिए भी विद्यालय में शिक्षक को आना पड़ रहा है जिसके कारण शिक्षक ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग अपने परिवार के साथ नहीं कर पा रहा है शिक्षा विभाग द्वारा पूरे वर्ष भर के लिए शिविरा पंचांग जारी किया जाता है परंतु अनेक अवसर ऐसे आते हैं जब शिविरा पंचांग को नजरअंदाज करते हुए विभिन्न प्रकार के आदेश निकाल दिए जाते हैं जिससे कि शिक्षक को अपना पूर्व निर्धारित प्रोग्राम बीच में ही स्थगित करना पड़ता है।
मीटिंग में जिला अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता, प्रदेश मंत्री महेश कुमार जैन, जिला कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश, बामनवास अध्यक्ष राजेश मुद्गल, जिला मंत्री राजेश मुद्गल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।