जिला कलक्टर ने साप्ताहिक बैठक लेकर विभागवार की समीक्षा

Support us By Sharing

पौधारोपण, बजट घोषणाओं, विकास कार्यों के सम्बंध में दिए निर्देश

जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारी समन्वय के साथ करें कार्य: जिला कलक्टर

भरतपुर, 29 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की बैठक लेकर राज्य सरकार की बजट घोषणा की क्रियान्विति एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिये भूमि की आवश्यकता है वे विभाग भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार कर भिजवायें। विभागवार समीक्षा के दौरान हर घर नल योजना के तहत नये कनेक्शन एवं वृद्धाश्रम, बालिका गृह, शिशु गृह में पेयजल कनेक्शन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई, सीवरेज कनेक्शन, पेंशन वेरिफिकेशन, पालनहार, ई-केवाईसी, बिजली कनेक्शन, अतिक्रमण, मुआवजा राशि, जनसुनवाई एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के लम्बित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिव्यांग प्रमाणपत्र, मूल निवास-जाति प्रमाण पत्र समय पर जारी करने, राजश्री योजना, श्रम विभाग की योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में सभी पात्रजनों को प्राथमिकता से लाभान्वित करने हेतु कार्यों में गति लाने को कहा। उन्होंने राज्य सरकार के एक पेड मां के नाम अभियान के तहत लक्ष्यानुरूप पौधारोपण कर जीओट्री पोर्टल पर विभागवार अपडेट करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समस्त राजकीय कार्य ई-फाईल के माध्यम से करते हुए निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत फाईलिंग निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कार्मिकों को नोटिस जारी करने को कहा।
ओडीके कलक्ट एप
जिला कलक्टर ने मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु एन्टी लार्वा गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही ओडीके कलक्ट एप के माध्यम से लार्वाजनित स्थानों को जियो टैगिंग के माध्यम से चिन्हित कर पोर्टल पर अपडेट करते हुए कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभागों के कार्मिकों को एप के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए आमजन को जागरूक करें जिससे मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सके। इस दौरान ओडीके कलक्ट एप के उपयोग के बारे में पीपीटी के माध्यम से लाइव डेमो देकर जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कार्मिकों को मच्छरजनित स्थानों पर कार्यवाही करते हुए एंटीलार्वा, एंटीएडल्ट, सोर्स रिडक्शन रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर अपेडट करने को कहा। उन्होंने जल भराव क्षेत्रों में गम्बूसिया मछली डलवाने, हेचरीज निर्माण करवाने एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचएम के कार्य प्रगति पर जानकारी प्राप्त कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएमएफटी, राजकीय योजनाओं एवं चुनाव से सम्बंधित बिलों को समय पर भुगतान करने को कहा साथ ही लम्बित पडे बिलों को जल्द निपटारे के निर्देश दिए।
आवारा पशुओं को करें नियंत्रित
जिला कलक्टर ने नगर निगम एवं नगरपालिका क्षेत्रों में आवारा पशुओं को पकडने के लिये निरन्तर अभियान जारी रखने, सडकों पर पशुओं को बांधने वाले पशुपालकों को नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होंने रोड सेफ्टी के तहत सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकडकर गौशालाओं में छोडने हेतु अतिरिक्त वाहन लगाने सहित विशेष कार्यवाही करने को कहा साथ ही रोड सेफ्टी टास्क फोर्स को अधिक सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में आवाजाही वाले स्थान सुनिश्चित करते हुए पिंक टॉयलेट के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही में गति लाने को कहा। उन्होंने कहा कि खराब रोड लाईटों को शीघ्र ठीक कराये जाने एवं विद्युतजनित घटनाओं को रोकने के लिये ढ़ीले तारों को ठीक कर ट्रांसफार्मरों के आसपास सुरक्षित जाल लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के विकास कार्य चल रहे हैं उनकी निरन्तर मॉनिटरिंग की जाये, डीपाआर तैयार कराने से लेकर कार्य पूर्ण होने तक निगरानी रखते हुये कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने डीएमएफटी से स्वीकृत कार्यों को शीघ्र करवाने एवं दैनिक समाचार पत्रों में छपने वाली जन शिकायतों एवं खबरों के तहत सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करते हुए हेलमेट की सख्ती पर कार्य किया जाये।
जिला कलक्टर ने इस दौरान बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त कर निर्देशित किया कि कार्यक्रम के तहत निर्धारित इंडीकेटर्स के अनुसार एस्पीरेशनल उपखण्ड वैर की प्रगति को प्राथमिकता देवें। उन्होंने आत्मशाषी परिषद को बैठक के दौरान योजनान्तर्गत प्रत्येक पात्र को लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव यूआईटी ऋषभ मंडल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, नगर निगम आयुक्त रिछपाल सिंह बुरडक, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर रवि कुमार, एसीईओ जिला परिषद शैलेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Support us By Sharing