सहायक वन कर्मचारी संघ बैनर तले दक्षिणी कुमाऊँ वर्त वन कर्मियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की

Support us By Sharing

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से 11 किलोमीटर दूर भवाली के वन विश्राम गृह में सहायक वन कर्मचारी संघ बेनर तले दक्षिण कुमाऊं वृत की एक आम सभा का आयोजन प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में किया गया ।

जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री बृजमोहन रावत द्वारा की गई। तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे मुख्य अतिथि व संचालन प्रदेश मंडल संगठन मंत्री अशोक नेगी द्वारा किया गया । दक्षिणी वर्त के मंडल अध्यक्ष चन्द्र शेखर जोशी ने कर्मचारी नेताओं का स्वागत किया और तमाम हो रही वन कर्मियों की समस्या से प्रदेश के पदाधिकारियों को अवगत करवाया।
साथ ही तमाम माँग के साथ शासन व वन प्रशासन को भी चेताने के साथ ही रणनीति तैयार की।
जिसमें अल्मोड़ा बिनसर में वना अग्नि में शहीद हुए व्यक्तियों का स्मरण करने हेतु वन शहीद स्मारक बनाया जाए ।
,वन कर्मचारियों द्वारा यह जोर दिया गया कि विभागीय कार्यों को खुले टेंडर से किए जाएं। साथ ही फायर सीजन में आने वाले वर्षों के लिए फील्ड स्टाफ को अत्याधुनिक सुविधाएं दीजाए ।,विभाग के कार्मिकों द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव ड्यूटी के तहत वन कर्मचारियों को ड्यूटी पर भेजा गया था । अभी तक का टी ए का भुगतान नही गया अतिशीघ्र किया जाए ।बैठक में में दक्षिणी कुमाऊं व्रत अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, महामंत्री रंजीत थापा ,कोषाध्यक्ष गिरधर सिंह नेगी नैनीताल वन प्रभाग मंत्री राजेन्द्र करायत,महिला उपाध्यक्ष मनीष भंडारी ,बिमला राठौर, भूमि संरक्षण वन विभाग रामनगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, महामंत्री अजय रावत अजय रावत,सतीश बोरा ,कृपाल सिंह राणा ,हरिश्चंद्र आर्य, तनुजा शाह ,मोनिका कोरंगा,मिनशुल गोसाईं, संजय भट्ट, संतोष जोशी, आदि लोग उपस्थित रहे


Support us By Sharing
error: Content is protected !!