हाइवे मार्ग पर एक सौ से अधिक आवारा गौवंश के सिंगों पर थाना प्रभारी ने लगाएं रेडियम पट्टी

Support us By Sharing

उनियारा। टोंक सवाई माधोपुर हाईवे मार्ग पर अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे मार्ग पर बैठने वाले आवारा गौवंश से होने वाली बढ़ी दुर्घटनाओं से बचाने के लिए थाना प्रभारी ने एक सौ अधिक गौवंश के सिंगों पर लगाईं रेडियम पट्टी जिससे से गौवंश को भी बचाया जा सके और दुपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों को भी होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने में कारगर साबित होगा। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने मंगलवार को टोंक सवाई माधोपुर हाईवे पर पर खेड़ली ग्राम से पचाला पुलिस चौकी तक एवं चौथ का बरवाड़ा संडक मार्ग पर थाना सीमा क्षेत्र तक मिलें आवारा गौवंश के रेडियम पट्टी लगाई है। जिससे आवारा गौवंश के साथ साथ गौवंश को भी बचाया जा सके। इस संबंध में चौरु ग्राम पंचायत के पुर्व सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा ने थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी की इस पहल की काफी सराहना करते हुए कहा कि हाइवे मार्ग एवं गौ शालाओं वाले भी आवारा गौवंश को बचाने के लिए पहल करनी चाहिए।संडक मार्ग से आवारा गौवंश को हटाने की जिम्मेदारी हाइवे मार्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की है।गौ शालाओं के संचालक भी गौवंश के नाम पर चंदा एकत्रित करते हैं आवारा गौवंश को गौशाला में रखने के लिए प्रयास करे तो।आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।


Support us By Sharing