फतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को पौधारापेण कार्यक्रम

Support us By Sharing

नगर के समस्त व्यापारी संगठन और रोटरी क्लब कुशलगढ़ द्वारा फतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को पौधारापेण कार्यक्रम

कुशलगढ़ 30 जुलाई। नगर के समस्त व्यापारी संगठन और रोटरी क्लब कुशलगढ़ द्वारा फतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंगलवार को पौधारापेण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधा लगाने से पहले आयकर अधिकारी गुप्ता ने शिवलिंग पर जल का अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। फतेश्वर महादेव के पुजारी पंडित हेमेंद्र पंड्या और दशरथ सिंह ने आयकर अधिकारी गुप्ता को दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया। समस्त व्यापारी संगठनों द्वारा माला पहना कर आयकर अधिकारी गुप्ता का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एस के गुप्ता आयकर अधिकारी बांसवाड़ा ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन वर्तमान समय में बहुत बड़ी चुनौती है जिसको अधिक से अधिक पौधे लगाकर कम किया जा सकता है। इसी के तहत आज कुशलगढ़ के रतलामरोड स्थित फतेश्वर मंदिर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़ के अध्यक्ष सी ए प्रतीक महेता बताया कि कार्यक्रम में अलग अलग किस्म के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष बबलू मईडा,नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,नेता प्रतिपक्ष रजनीकांत खाबिया, वेपारी संगठन के अध्यक्ष एवं उद्योगपति मुकेश अग्रवाल,रोटरी क्लब के राजेन्द्र गादिया,अर्पा चोपड़ा,मनोहरभाई कावड़िया, दिलीपभाई,यश खाबिया,रितेश बम,अंकित कावड़िया, जयेश पंड्या एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing