सूरौठ। कस्बा निवासी 50 से अधिक कांवड़ियों ने सोरोजी से गंगाजल लाकर यहां उदासी का बाग स्थित शिवालय में जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी जीमी।
उदासी का बाग शिव भक्त मंडल के सदस्य वेद प्रकाश सैनी, राजेश जिंदल, मुकेश सैनी ने बताया कि कस्बा सूरौठ से 50 से अधिक कांवडिया शिव जी के महाभिषेक के लिए गंगाजल लाने हेतु पिछले दिनों सोरोजीं के लिए रवाना हुए थे। सोरोजी से गंगाजल लेकर जब सभी कावड़िया सूरौठ लौटे तो कस्बा वासियों ने पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। इसके पश्चात उदासी का बाग परिसर में स्थित शिवालय में सोरों जी से लाए गए गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। मंदिर के महंत राघव दास बाबा के सानिध्य में पंडित रामनिवास शर्मा ब्राह्मणों के नंगला वालों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न करवाया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में आयोजित किए गए भंडारे में काफी लोगों ने पंगत प्रसादी जीमी। इस अवसर पर उदासी का बाग मंदिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।