भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ के परिसर में बड़े धूमधाम के साथ 32वां विश्व आदिवासी दिवस मनाया

Support us By Sharing

कुशलगढ़| आज भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ के परिसर में बड़े धूमधाम के साथ 32वां विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। समारोह के अध्यक्षता भील समग्र विकास परिषद के अध्यक्ष रूपजीभाई बारिया मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर प्रधान पंचायत समिति कुशलगढ़ कानहिग रावत तथा अति विशिष्ट बैंक मैनेजर सरदार सिंह कटरा थे। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी पहनावे वाद्य यंत्र ढोल कुंडी के माध्यम से शूरू किया गया।अतिथियों द्वारा समारोह के शुरुआत में संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा, गोविन्द गुरु मामाजी, तात्या मामा की तस्वीरों माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया।भील समग्र विकास परिषद को किस प्रकार से आगे बढ़ाया जाए उस पर चर्चा और मंथन किया पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने बताया की नेता आएंगे जाएंगे नेताओं के भरोसे समाज के संस्थान को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता हैं।भील समग्र विकास परिषद के विकास के लिए सभी कर्मचारियों को आगे आने की जरुरत है। अध्यक्ष रूपजी बारिया ने बताया कि संस्थान के सदस्य बनने के लिए स्थाई शुल्क देनी होंगी और सदस्यों की संख्या में वृद्धि होनी चाहिए। कोचिंग को फिर से शुरू कराने का निर्णय लिया गया है और बहुत ही जल्द निःशुल्क कोचिंग शूरू कर दी जाएंगी । कुशलगढ सीबीओ भीमजी सुरावत ने बताया कि सभी कर्मचारियों को वाद विवाद समाप्त कर एक मंच पर आने को कहा । कुशलगढ पंचायत समिति प्रधान ने आश्वासन दिया है की मेरी तरफ़ से संस्थान और समाज को जो भीं सामाजिक और आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़े तो बेझिझक सहयोग किया जायेगा। डा गिरीश भाभोर ने स्वास्थय संबंधी जानकारी सभी को अवगत करवाया। कार्यक्रम में गोविन्द गुरु कॉलेज के प्राचार्य डॉ कल्याणमल सिंघाड़ा,वनवासी कल्याण आश्रम के ज़िला अध्यक्ष विजय सिंह देवदा, नायब तहसीलदार देवीलाल डामोर प्रधानाचार्य जीतमल पणदा,अनिल रावत,सब्बू रावत स्कूल व्याख्याता,राकेश देवदा,भानु प्रताप मईडा,डा जोहान सिंह देवदा, केसर सिंह डामोर भूरसिंह मसार, सुभाष चन्द्र मईडा, धीरज डामोर, कमलेश मईडा,अजीत डोडियार, प्रभुलाल भुरिया कांतीलाल रावत, प्रेम गणावा, प्रकाश चंद्र मुनिया, संतोष पारजी, दोलसिंह डामोर सुखलाल वाडकिया, वालसिंह चरपोटा, कान्हिंग मईडा रमेश बारिया, वेस्ताराम वसुनिया मनोहरलाल चौहान, तोलचंद मईडा, मुकेश मईडा, विजय सिंह डामोर, मुकेश डिंडोर, मदनसिंह एड, दिलीप वसुनिया, कैलाश लासून,बदर कटारा, कलसिंह मचार,निर्भय देवदा, उकार वसुनिया विजय सिंह खड़िया, रामसिंह वाडाकिया भारी मात्रा में कर्मचारी और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राकेश पारगी ने किया अंत में आभार डा जोहान सिंह देवदा ने किया। यह जानकारी संस्थान सदस्य केसर सिंह डामोर ने दी।


Support us By Sharing