कुशला भील संगठन ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

Support us By Sharing

कुशलगढ|आज कुशला भील संगठन कि बैठक विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सीनियर स्कूल मैदान पर संगठन के संयोजक एडवोकेट महेश कटारा की अध्यक्षता में संगठन के संरक्षक एडवोकेट मणिलाल कामोल के आतिथ्य एवं संगठन के प्रभारी दलपत मईडा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन पारगी के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुई। बैठक में कुशलगढ़ के संस्थापक राजा कुशला भील कि प्रतिमा कुशलगढ़ नगर में स्थापित करने की बात को लेकर चर्चा की गई। संगठन के संस्थापक एडवोकेट महेश कटारा ने बताया कि पिछले कई सालों से हमारा संगठन हमारे राजा कुशला भील की प्रतिमा को लगाने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ता आ रहा है लेकिन आज दिन तक कुशलगढ़ में आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया गया है। हमारे राजा कुशला भील की मूर्ति स्थापित करके यहां के तमाम आदिवासियों को सम्मान मिलना चाहिए। तहसील अध्यक्ष कैलाश मईडा ने बताया कि समय रहते यदि हमारे राजा की प्रतिमा स्थापित नहीं होती है तो हमको मजबूरी वश आंदोलन पर उतरना पड़ेगा। बैठक के बाद कुशलगढ़ नगर से रैली निकालकर नाचते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे एवं नारेबाजी के साथ कुशला भील संगठन ने उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाते हुए देसी ढोल के साथ नाच गानों के साथ नारेबाजी के साथ उपखंड अधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि यह हमारे आदिवासियों की भावनाओं के अनुसार बहुत पुराने समय से कुशलगढ़ नगर में प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मांग की जा रही है। आदिवासियों की भावनाओं के हित को देखते हुए जल्द से जल्द कुशलगढ़ में कुशलगढ़ के संस्थापक की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। इस मौके पर संचालन मंत्री लकी खड़िया सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कल्पेश डिंडोर,उपाध्यक्ष दोल सिंह डामोर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन पारगी, राहुल भाभोर,प्रेम सिंह कटारा‌ एवं पुष्पेंद्र खड़िया टीटू कटारा चकना कटारा,जग्गा कटारा,लाल सिंह कटारा,राजेश कटारा, राहुल राणा राहुल भाबोर श्रवण भाबोर, प्रदीप मुनिया चतुर सिंह कटारा सहित सैकड़ो युवा नेता एवं संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। फिर उपखंड कार्यालय से रैली के रूप में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के सामने चौराहे पर पहुंचकर संगठन के कार्यकर्ताओं ने उप अधीक्षक चौराहा है उसको कुशला भील चौराहा घोषित करने के लिए पुलिस उपअधीक्षक चौराहे पर कुशला भील संगठन का झंडे लगाकर नाच गाना करके विश्व आदिवासी दिवस मनाया। यह जानकारी संचालन मंत्री लकी खड़िया ने दी


Support us By Sharing
error: Content is protected !!