भाजपाइयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
प्रयागराज। राष्ट्र की एकता,अखंडता व तिरंगे की आन-बान-शान का परचम देश के सभी गांवों व घरों में लहराने के साथ मातृभूमि के बलिदानियों की गौरव गाथा को स्मरण कर उनके कृतित्व को नमन् कर युवाओं-बच्चों के साथ आमजन में राष्ट्रवाद का ज्वार लाने के उद्देश्य को लेकर हम सब भाजपा के कार्यकर्ता जन-जन को सहभागी बनाकर घर-घर तिरंगा अभियान व तिरंगा यात्रा को हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए सफल बनाना है उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी यमुनापार शंकरगढ़ मंडल की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने शंकरगढ़ ब्लाक सभागार में शनिवार को कार्यकर्ताओं से कही।स्मरण कराया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 112 एपिसोड में देश वासियों से अपील भी की थी। 11-12 व 13 अगस्त 2024 को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा का आयोजन युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे। 12-14 को महापुरूषों की प्रतिमा एवं स्मारकों पर स्वच्छता कार्यक्रम करेंगे। 13-15 अगस्त महापुरुषों एवं भारत माता की वीर सपूतों के प्रतिमा एवं स्मारकों पर माल्यार्पण करेंगे। 13,14,15 अगस्त को प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन से संपर्क करके प्रत्येक घर एवं व्यवसायिक केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। बच्चों की भागीदारी कर ध्वजारोहण कराएंगे ताकि वह राष्ट्रीय एकता की भावना से ओत-प्रोत रहे। 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी एवं मौन जुलूस निकालेंगे। 15 अगस्त 2024 को सभी सरकारी,अर्धसरकारी शैक्षिक संस्थानों पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि छेदीलाल व भाजपा के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।