डीग 12 अगस्त| सोमवार को शहर के मुख्य बाजार स्थित नगर परिषद कार्यालय में डीग – कुम्हेर विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया की अध्यक्षता में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेला को आयोजित करने को लेकर बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक में पार्षदों श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेलें को भव्य रूप देने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए।
सभापति निरंजन लाल टकसालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेला 31 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजित होगा। जिसमें रंगीन फब्बारे, विराट कुश्ती दंगल, विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, स्थानीय कवि सम्मेलन, नौटंकी सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक के दौरान गोवर्धन गेट एवं कामां रोड पर प्रवेश द्वार बनाने, नगर परिषद की जमीनों से अतिक्रमण हटाने, मेला ग्राउंड में इंटरलॉकिंग व नाला निर्माण कार्य करने के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
पार्षद राहुल लवानिया ने कहा कि शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था,पार्षद जगदीश यादव ने शहर में लग रही रोड लाइटों को चालू करने, पार्षद धीरज फौजदार टिटू ,योगेश कोली,गीता कोली ने शहर में हो रहे जगह-जगह जल भराव से निजात दिलाये जाने की बात रखी।
इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त मनोज मीणा,उपसभापति मनोहर लाल शर्मा, पार्षद सोमनाथ अरोड़ा,मुकेश सिंह,जय प्रकाश तमोलिया,दीपक सांखला,दिनेश पचौरी,तानिया वाल्मिकि सहित बड़ी संख्या में पार्षद व नगर परिषद कार्मिक उपस्थित थे।