कुशलगढ़|उपखंड क्षेत्र की कुशलापाड़ा गांव के वाल्मीकि समाज के लोगों ने बेणेश्वर धाम तीर्थ पर पहुंचकर वहां से जलाभिषेक कर वापस जल भरकर पैदल यात्रा 110 किलोमीटर कर के कुशलगढ़ पहुंचे। जहां वाल्मीकि समाज के कावड़ यात्रियों का एसडीएम कार्यालय के आगे भाटिया द्वारा केले का प्रसाद,पटवारी मंडल के सामने मेवाड़ दूध डेरी द्वारा दूध, पिपली चौराहे पर तिलक मंडल द्वारा भव्य स्वागत कर केले और फरियाली चिवड़ा का अल्पाहार कराके पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। तिलक मंडल के कैलाश लक्ष्कार सुधीर स्वर्णकार, प्रवीण बारोडिया अंबा प्रजापत अशोक जोशी सहित तिलक मंडल के सदस्य उपस्थित थे। कावड़ यात्रा संतोषी माता मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ नागनाथ महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया गया। कावड़ यात्रियों में नरसिंह गिरि महाराज,हेमेंद्र पंड्या,विजय सिंह देवदा हरीराम महराज और वाल्मीकि समाज के प्रमुख लोग व्यवस्था में साथ चल रहे थे।