मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सीएम गहलोत का फूंका पुतला
भरतपुर-प्रदेश में होने वाले पेपर में चीट को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने भरतपुर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बीजेपी ने कहा कि, प्रदेश में अभी तक 16 परीक्षाएं हुईं हैं। जिसमें से सभी में चीट हुई है। सरकार ने छोटी मछलियों को पकड़ लिया है, और उसमें बड़े लोग शामिल हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि गई है। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ ताखा ने बताया कि, प्रदेश में 16 परीक्षाएं हुईं हैं। सभी परीक्षाओं में धांधली हुई है। जिसको लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रदर्शन किया है और सीएम अशोक गहलोत का पुतला दहन किया है। कांग्रेस ने छोटे आरोपियों को पकड़कर दिखा दिया कि, हमने कार्रवाई की है, लेकिन मंत्री सुभाष गर्ग पेपर लीक में सीधे-सीधे शामिल हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं कि गई है। इसलिए बीजेपी युवा मोर्चा सीबीआई जांच की मांग करता है। अगर सीबीआई जांच नहीं होती है तो बीजेपी युवा मोर्चा आने वाले समय में और बड़ा प्रदर्शन करेगा। बीजेपी पेपर लीक मामले को लगातार उठा रही है। चाहे बीजेपी के बड़े नेता हो या युवा मोर्चा लगातार कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है।
P. D. Sharma