बांग्लादेश की घटना को लेकर विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

तलवाड़ा । लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में सनातनी हिन्दू धर्म के विभिन्न संगठनों और कस्बे के वैष्णव समाज का पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुई घटना को लेकर सभा हुईं। चंद्रशेखर त्रिवेदी ने बताया कि सभा में उपस्थित संतो का स्वागत किया गया ओर संबोधित किया गया। इसके उपरांत भव्य मोन जुलूस निकाला गया जो सदर बाजार, गांधी मूर्ति, महाराणा प्रताप उद्यान से तलवाड़ा बस स्टैंड होते हुए पंचायत समिति तलवाड़ा पहुंचा जहां राष्ट्रपति ओर प्रधानमंत्री के नाम विकास अधिकारी हीरालाल मीणा को ज्ञापन सौंपा। जुलूस में बगलादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। बांग्लादेश में हो रही घटनाओ के विरोध में नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि अब मोन धारण करने का समय नहीं है। बांग्लादेश में जल्द कानून व्यवस्था बहाल कराए। महिलाओं ने कहा कि महिलाओ ओर बच्चियों खिलाफ हो रही अमानवीय घटनाओं,अत्याचार, और शौषण के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। इस अवसर पर वैष्णव समाज अध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी, बड़े राम द्वारा के संत राम प्रकाश, सहित विभिन्न संत, भुवन मुकुंद, सेठ विजय कुमार, कांतिलाल , प्रकाश भट्ट, अनिल सोनी, हरिश सोमपुरा, विपिन, किरण जोशी, बजरंग दल, महिलाए, बालिकाएं, सहित सनातन धर्म के सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Support us By Sharing