हर घर तिरंगा अभियान के तहत रामधाम में झंडे वितरित

Support us By Sharing

भीलवाडा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत हमीरगढ़ रोड स्थित राम धाम में बुधवार को सभी श्रद्धालुओं को तिरंगे वितरित किए गए। चातुर्मास कर रहे स्वामी चैतन्यानंद गिरी महाराज एवं संत राजेश्वरानंद सरस्वती ने सभी को यह तिरंगा ध्वज वितरित किया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने तिरंगा लहरा कर आजादी अमर रहे वंदे मातरम का उद्घोष किया। चातुर्मास प्रवचन में स्वामी चैतन्यानंद ने कहा कि सुख में ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए और दुख में ज्यादा दुखी नहीं होना चाहिए समभाव रखना चाहिए ताकि समय चक्र के दौरान आने वाली स्थिति को हम सहन कर सके और उससे निपट सकें। मनुष्य जीवन का यही मूल मंत्र है। श्री राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि श्रावण मास के चलते शिवालय में भगवान शिव के परिवार के नियमित अभिषेक किए जा रहे हैं। प्रवचन के प्रारंभ में बालचंद पारीक, ओम प्रकाश अग्रवाल, वीणा मानसिंहका, सत्यनारायण सोमानी, विमल सोमाणी आदि भक्तों ने महाराजश्री का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!