देशप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की भावना से मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी, 15 अगस्त।पंकज शर्मा। भारत के 78वें स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय समारोह को देशप्रेम, हर्षोल्लास, राष्ट्रभक्ति की भावना एवं पूर्ण गरिमा के साथ जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार 15 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में मनाया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के सभापति श्री शिवरतन अग्रवाल, पंचायत समिति की प्रधान श्रीमति मंजू गुर्जर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की|
समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सर्वप्रथम भारत के 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वागत करता हूँ, अभिवादन करता हूँ| साथ ही स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित करना चाहूँगा|जैसा कि हम सभी जानते हैं और पिछले लगभग तीन चार दिवस से अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से भी हम बताना चाह रहे हैं कि जो स्वतन्त्रता हमें मिली हुई है उसमें हमसे पहले रहे हुए बहुत से लोगों का बलिदान अर्पित किया है| बहुत से लोगों ने अपनी पूरी जिन्दगी आज़ादी के लिए लगा दी| ताकि हम लोग कोई भी कार्य करें तो वो हमारे लिए हो, हमारे देश के लिए हो और अपने लोगों के लिए हो| इस मंच के माध्यम से मैं उन सभी स्वतन्त्रता सेनानियों को, उन शहीदों और उन अनगिनत व्यक्तियों को जिनके शायद हमने नाम कभी पढ़े भी नहीं हों और शायद न ही कभी हमने देखा हो पर जिनकी वजह से आज का जो दिन है वो हम मना पाये| हम लगभग 77 साल पहले अँग्रेजी शासन जो लगभग 200 सालों तक चला, उससे आज़ाद हो पाये उन सभी को मैं आज नमन करता हूँ| जैसा कि हम जानते हैं कि कोई भी राष्ट्र एक दम परफेक्ट नहीं होता है, हर चीज एक दम सही नहीं होती, उससे परफेक्ट बनाना पढ़ता है| उसके लिए हमें आप सभी लोगों को साथ में मिलकर के कार्य करना होता है| यह भारत देश के लिए गर्व की बात है कि हमने पिछले कुछ वर्षों में विकास के नए-नए आयाम छूएँ हैं| जहाँ हम देखते हैं कि आसपास के कुछ देश, चाहें वो बांग्लादेश हो, चाहें वो श्रीलंका हो, पाकिस्तान हो या अन्य कोई देश हो जो हमारे साथ ही या हमसे कुछ समय पहले या कुछ समय बाद आज़ाद हुए| उनमे आज के दिन जो उनकी परिस्थितियाँ हैं और जो हमारे देश में परिस्थिति है तो हम स्वयं देख सकते हैं कि हमारे देश का संविधान बनाने वाले हमारे स्वतन्त्रता सेनानी और उसके बाद भी आप सभी लोगों ने और हम सब ने मिलकर के देश को कितना आगे बढ़ाया है | जितनी मेहनत हमसे पहले जो व्यक्ति आए उन्होंने की है, मेरे हिसाब से उतनी ही मेहनत हमें भी अगले कुछ वर्षों में करनी पढ़ेगी| यह मेहनत देश के लिए, अपने परिवार के लिए, स्वयं के लिए, तीनों के लिए मिलाकर इस प्रकार से करें कि जो आपका लक्ष्य हो कि उससे देश का भी फायदा हो, आपके परिवार का भी फायदा हो| इसके लिए सबसे जरूरी है कि हम अपने आप में अच्छे बदलाव लाएँ, समाज में पॉज़िटिव बदलाव लाएँ| ये बहुत छोटी-छोटी सी बातें हैं जो आसानी से अमल में लाई जा सकतीं हैं| जैसे हम लोग जो कचरा होता है उसे इधर-उधर न फैलाएँ, उसे एक जगह उचित स्थान पर डालें| आपके मित्र हैं, आपके आसपास जो माताएँ-बहनें हैं, महिलाएं हैं उनका सम्मान करें| अगर आसपास कोई भी बुरी लत में है, अलग-अलग चीजों की लत लग सकती है, नशे की लत लग सकती है, ड्रग्स की लत लग सकती है तो स्वयं उस लत से दूर रहें और जो आपके साथी व्यक्ति हैं उसको भी समझाएँ| पर्यावरण के लिए राज्य सरकार द्वारा वृक्षारोपण अभियान अभी कुछ समय पहले ही चलाया गया है उसमें 8 लाख से अधिक वृक्ष जिला गंगापुर सिटी में लगाए गए थे| उसमें आप सभी का बहुत अच्छा योगदान रहा उसके लिए मैं आप सभी का साधुवाद करता हूँ| पर जो वृक्ष लगें हैं, जो प्रकृति है उसे बचाना हमारा ही काम है| छोटे-छोटे प्रयासों से हम लोग इसकी शुरुआत कर सकते हैं| भारत सरकार और राज्य सरकार विभिन्न स्तरों पर सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं हो चाहे आधारभूत संरचना और विकास की योजनाएँ हों, नई-नई योजनाओं के माध्यम से विकास के क्षेत्र में योगदान देने के लिए तत्पर है| मैं आप सभी लोगों से फिर यही आवाह्न करना चाहूँगा कि आइए हम सभी मिलकर के आज के दिन ये प्रण लें कि हम स्वयं के लिए, अपने परिवार के लिए और अपने देश के लिए खुद को सुधारेंगे अपने आसपास का भी ध्यान रखेंगे|
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया| ध्वजारोहण के साथ-साथ पुलिस बैन्ड द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया| ततपश्चात मुख्य अतिथि द्वारा राजस्थान पुलिस, सुरक्षा बालों, एनसीसी तथा स्काउट गाईड्स एवं स्कूली बच्चों आदि टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशनराव बागड़े के संदेश का पठन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने शहीदों की वीरांगनाओं एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया।

विभिन्न राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

समारोह में जवाहर नवोदय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, क्रिएटिव गर्ल्स कॉलेज, अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में सामूहिक व्यायाम तथा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया| मुख्य अतिथि द्वारा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 36 चयनित प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता रूपसिंह मीना एवं वरिष्ठ शिक्षिका रजनी शर्मा ने किया|

इन सरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर भी हुआ ध्वजारोहण

जिला कलक्टर ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को प्रातः 8:15 बजे जिला कलक्टर निवास पर, प्रातः 8:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में तथा प्रातः 9 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी के खेल मैदान में मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजौरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार, नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान सहित जनप्रतिनिधिगण, अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं दर्शकगण उपस्थित रहे |

Support us By Sharing