कुशला भील छात्र संगठन ने अतिरिक्त सेक्सन बढ़ाने एवं छात्रवृत्ति की मांग को लेकर टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

Support us By Sharing

कुशलगढ| आज कुशला भील छात्र संगठन कि बैठक मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ में संगठन के प्रभारी दलपत सिंह मईडा कि अध्यक्षता ,संगठन मंत्री सोहनलाल देवदा के आथित्य, में एवं श्रवण लाल भाबोर एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन पारगी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय में एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ में अतिरिक्त सेक्सन बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार की अनदेखी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। संगठन मंत्री सोहनलाल देवदा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में बीए प्रथम वर्ष आर्ट्स में कुल 600 सिटे निश्चित है लेकिन उन सीटों पर प्रवेश के लिए 2195 आवेदन आए हैं जिसमें से 600 विद्यार्थियों के प्रवेश होने के बावजूद 1595 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो रहे क्योंकि यहां प्रवेश के लिए 600 सीटों पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों की 71% वरीयता सूची रही है एवं 61% वाले जनजाति के विद्यार्थी वेटिंग लिस्ट में अपने प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं जो कि बहुत ही दुखद विषय है तथा संगठन ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया कि इस महाविद्यालय में 50% विद्यार्थियों का भी प्रवेश होना चाहिए एवं कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ में 200 सीटों पर प्रवेश होना है उन 200 सीटों पर 676 आवेदन आए हैं एवं कन्या महाविद्यालय की जनजाति की छात्राओं का 71% वरीयता सूची रही है एवं 476 छात्राएं प्रवेश से वंचित हो रही है। विधानसभा प्रभारी दलपत सिंह मईडा ने बताया कि कुशलगढ़ हमारा आदिवासी बहुल क्षेत्र है इस क्षेत्र के विद्यालय में शिक्षकों की कमी है,विद्यालय में भौतिक सुविधाएं नहीं है, यहां के छात्र-छात्राओं को भौतिक सुविधाओं की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण यहां के छात्र-छात्राओं का प्रतिशत काफी कम बनता लेकिन वरीयता सूची 71% प्रतिशत रही इन महाविद्यालय में 85% आवेदन जनजाति क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के आए हैं इसलिए जनसंख्या के अनुपात में सिटे बढ़ाई जाए जिससे हमारे यहां के प्रत्येक 50% वाले विद्यार्थियों को इस महाविद्यालय में प्रवेश का मौका मिलना चाहिए इस संबंध सरकार व आयुक्तालय को कई बार प्राचार्य के द्वारा ज्ञापन दिया था लेकिन सरकार इस मागो पर ध्यान नहीं दे रही है कई बार हमारे संगठन के बैनर तले हम ज्ञापन दे चुके लेकिन सरकार उक्त मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए हम टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे सरकार की आंखें खुले एवं हमारे जनजाति क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का प्रवेश हो सके वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन पारगी ने कहा कि यदि 20 अगस्त 2024 को हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम चरणबद्ध तरीके से छात्र हित में आंदोलन करेंगे
तहसील अध्यक्ष कैलाश मईडा ने कहा कि इन महाविद्यालय में यहां पर जनजाति बहुल क्षेत्र है जनजाति विद्यार्थियों के 75% आवेदन आए हैं तथाआवेदन के अनुपात में अतिरिक्त सिटे बढ़ाई जानी चाहिए अन्यथा हमारे संगठन के द्वारा आंदोलन की राह पर चलना पड़ेगा
सज्जनगढ़ तहसील अध्यक्ष कल्पेश डिंडोर ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है सरकार जल्द से जल्द छात्रवृत्ति का भुगतान करें अन्यथा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही बैठक के बाद नारेबाजी के साथ कुशला भील छात्र संगठन ने मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय कुशलगढ़ के मुख्य द्वार पर टायर जलाकर नारे बाजी करते हुए आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया एवं
महाविद्यालय से उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ तक रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्ति करते हुए ज्ञापन में बताया कि यदि 20 तारीख तक हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मजबूरी वश हमें छात्र हित में चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी दलपत सिंह मईडा संगठन मंत्री सोहनलाल देवदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदन पारगी संचालन मंत्री लकी खड़िया, सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कल्पेश डिंडोर ब्लॉक उपाध्यक्ष दोल सिंह डामोर, श्रवण लाल भाबोर, पंकज भाभोर, जीवन दास रावत, महेंद्र राणा,मुन्ना खड़िया,राहुल भाबोर,अमित भगोरा,रक्षा वडखिया,प्रियंका भाबोर,वासुदेव रावत,करण रावत, मनीष डामोर,प्रदीप बारिया,अंकित डामोर,पिंटू डामोर, रीना मईडा,मनीषा, राधिका,सोनल, मोनिका एवं सैकड़ो युवा नेता एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद थी यह जानकारी संचालन मंत्री लकी खड़िया ने दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!