कुशलगढ| आज शनिवार को न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड़, कुशलगढ़ में रक्षाबंधन का पर्व उत्सव के रूप में बड़े धूमधाम के साथ संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रधान द्वारा सरस्वती जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन व मालियार्पण कर की गई। इस अवसर पर संस्था प्रधान ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व प्रेम,स्नेह व भाईचारे का पर्व है।बहीन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है एवं भाई भी अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांध कर रक्षाबंधन त्यौहार का महत्व बताया। कार्यक्रम में गीता खड़िया, असित बारिया, हर्षित बारिया,अन्नया तेली, चंचल तेली, मीनाक्षी डामोर, रवीना सिंगाड़, भूमिका प्रजापत, एंजल चौहान, पुष्पांजली सुरावत,लक्ष्मी डिंडोर,नव्या गहलोत आदि विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने डांस, रक्षाबंधन गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका संगीता सोनी व कविता सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। राजेंद्र प्रजापत,विकास यादव, नरेशचंद्र डामोर, शीतल यादव, मनीष घोती, महेश कुमार खड़िया, कमरूनिशा मकरानी,मोनिका प्रजापत,सुशीला डामोर, दिव्या सेन, तनीषा प्रजापत, सीमा प्रजापत, पलक सोनी आदि विद्यालय स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नरसिंह देवदा ने किया व आभार विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने माना।