उपभोक्ताओं को सिक्यूरिटी राशि के नोटिस का किया विरोध

Support us By Sharing

बिजली की समस्याओं को लेकर किया सिक्योर कम्पनी का घेराव

7 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन, पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

भीलवाडा। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सिक्यूरिटी अंतर राशि जमा कराने के नोटिस भेजने का विरोध शुरू हो गया है। नोटिस में हजारों रुपए जमा कराने को कहा है। यह राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है। इसी के विरोधस्वरूप भीलवाड़ा शहर कांग्रेस महासचिव निसार सिलावट व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अशफाक कुरैशी के नेतृत्व बिजली की समस्याओं को लेकर सिक्योर प्राइवेट लिमिटेड मैनेजर सुनीत माथुर का घेराव किया व सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा। इनका आरोप है कि सिक्योर कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर सर्विस नहीं दी जा रही है और मनमर्जी शुल्क सिक्योरिटी, डिमांड आदि की मांग की जा रही है। ज्ञापन मे बताया कि भीलवाड़ा शहर में सिक्योर कम्पनी द्वारा आम जनता को बिल के साथ सैक्युरिटी अमाउन्ट का डिमान्ड भेजा गया, उसको बन्द किया जाये और सिक्युरिटी नोटिस को वापस लिया जाये। आमजन बिजली के उपयोग का पैसा मय मीटर का स्थायी शुल्क, मीटरकिराया व उपयोग शुल्क चुका रहे हैं फिर यह सुरक्षा राशि के नाम पर अवैध वसुल को तुरन्त रोका जाये। आम जनता को जो 2 महिने में बिल आ रहे थे वो वापस इस सिक्योर कम्पनी द्वारा 1 महिने में आने लग गये है, इसी महिने से यह बिल वापस 2 महिने का किया जाये, जिससे आम जनता को राहत मिल सकें। गांधीनगर, आजाद नगर, रामनगर, पुलिस लाईन, चपरासी कॉलोनी, सहित कई इलाकों में जब लाईट बन्द होती है, तब आमजन सिक्योर ऑफिस पर फोन लगाते है तब सुपरवाईजर एवं ऑपरेटर फोन नहीं उठाते है और बिना वजह दो-तीन घंटो तक लाईट बन्द रहती है और सन्तुष्टपूर्वक जवाब नहीं मिलता है. जिसका आमजन में भारी आक्रोश है। बिना सूचना के और बिना किसी वजह के दो-तीन घंटो तक बिजली बन्द कर देते है, इस कटौती का बन्द किया जाये और आमजन को कटौती करने से पहले सूचना दी जाये। मई और जून के 2 बिल एक साथ आए है इनको 2 किश्तों में जमा किया जाये जिससे आमजन पर भार ना पड़ें। बिजली मीटर की जांच की जाए, अभी पिछले 3 महिनो से बिल बहुत तेज आ रहे है, जिससे आमजन पर आर्थिक भार पड़ रहा है। शहर के सभी मीटर की जांच की जाए की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई इन सभी समस्या का समाधान जल्द से नहीं हुआ तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा और सिक्योर कम्पनी के बाहर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन में हारून रंगरेज, हाजी इकबाल कुरैशी, जहागीरदार कुरैशी, आमीन कुरैशी, उस्मान सिलावट, फिरोज कुरैशी, रहिम कुरैशी, शब्बीर सिलावट, नदिम इरफान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!