कुशलगढ| नौगामा में आज परम पूज्य 105 पवित्र मति माताजी के सानिध्य में सर्व समाज की ओर से चातुर्मास पंडाल स्थल में रक्षाबंधन उत्सव एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक जिला प्रचारक गोविंद भाई साहब उपस्थित थे । दिगंबर जैन समाज नौगामा की ओर से पधारे हुए अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत अभिनंदन पंडित रमेश चंद्र गांधी द्वारा किया गया। एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक ध्वज पर रक्षा सूत्र बांधा गया एवं उपस्थित सभी बंधुओ ने आपस में एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर मानव मात्र की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि हम भारत देश के वासी हैं हम भारत को भारत माता के नाम से पुकारते हैं इसी देश में क ऋषि मुनियों का जन्म हुआ है इसी देश में भगवान आदिनाथ भगवान महावीर भगवान राम भगवान कृष्ण का जन्म हुआ है हम उनके आदर्शों पर चलना है परंतु आजकल पाश्चात्य सभ्यता का असर बढ़ता जा रहा है हमारे युवा पीढ़ी बुरे व्यसन में ग्रस्त है मांस मदिरा तंबाकू बीड़ी सिगरेट एवं अन्य कहीं नशीली वस्तुओं का सेवन बढ़ता जा रहा है हमारे युवा पीढ़ी को सुधारना होगा एवं संपूर्ण समाज में संगठित होकर रहना होगा। कार्यक्रम के दौरान जिला पचारक गोविंद भाई साहब ने कहा कि अभी वर्तमान में विश्व में कई बड़ी-बड़ी घटनाएं घट रही है हमें सावधान होना होगा । प्राकृतिक आपदाएं बढ़ती जा रही है हम सबको एकजुट होकर रहना होगा एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना होगा । आप आज सर्व समाज की ओर से सभी को रक्षा सूत्र बांधकर यह उत्सव मनाया जा रहा है साथ ही सभी समाज जन को माताजी आशीर्वाद का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । ऐसा अवसर हमें हर बार मिलता रहे। आभार चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन द्वारा किया गया