गांव नगला तुला का पक्का रास्ता नहीं होने के चलते युवाओं की नही हो रही शादी,

Support us By Sharing

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन किया

बयाना 21 अगस्त |हर कोई चाहता है उसकी शादी हो लेकिन भरतपुर जिले का नगला तुला गांव है जंहा पक्का रास्ता नहीं होने के चलते युवाओं के शादी विवाह नहीं हो रहे हैं। देश की आजादी के बाद से ही यहां रास्ता तो है लेकिन कच्चा है जिसमें हमेशा पानी और कीचड़ जमा रहता है। इस रास्ते से करीब 12 दर्जन गांव जुड़े हुए हैं ।लेकिन फिर भी जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा अब तक इसका निर्माण नहीं करवाया गया। ग्रामीण गर्मी और सर्दी में तो जैसे तैसे इस रास्ते से निकल जाते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में तो हाल बेहाल हो जाते है। जब भी कोई व्यक्ति गांव में शादी के लिए संपर्क करने आता है। तो रास्ता को देखकर के वापस लौट जाता है। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर के जन प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
ग्राम पंचायत भवनपुरा के अंतर्गत आने वाले गांव नगला तुला निवासी कपूर सिंह ने बताया कि उनकी उम्र करीब 60 साल हो चुकी है ।लेकिन जन्म से ही गांव के मुख्य रास्ते पर पानी और कीचड़ देखा है। जब से गांव की बसावट हुई है। तब से लेकर के अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ यह कच्चा रास्ता है। जो करीब 12 गांव को जोड़ता है। बारिश का मौसम है और इस समय रास्ते की हालत बेहद खराब है। क्योंकि कीचड़ जमा हुआ है। जिसके चलते आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। गांव से बाहर जाने का यह एकमात्र रास्ता है और इसी में होकर गुजरना पड़ता है।
गांव निवासी सोमवीर सिंह ने बताया कि इस रास्ते के निर्माण के लिए कई बार मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन रास्ता आजतक नहीं बना। रास्ते मे दो दो तीन तीन फिट गहरे गड्डे हो रहें है। महिला बुजुर्ग आय दिन गिरकर चोटिल हो रहै है। वाहन ब चालकों की बात तो दूर पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। रास्ता नहीं होने के चलते गांव के युवाओं के शादी विवाहों पर संकट मंडराया हुआ है। सगाई संबंधों के लिए लोग गांव तो आ जाते हैं। लेकिन रास्ते को देखकर वापिस लौट जाते है। इसी के चलते ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया है।इस समस्या से जन प्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन को कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन इस समस्या का ठोस समाधान नहीं हो सका।


Support us By Sharing