नगर पंचायत शंकरगढ़ में सफाई व्यवस्था ध्वस्त जिम्मेदारों की जी हुजूरी में सफाईकर्मी व्यस्त

Support us By Sharing

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर आदर्श नगर पंचायत शंकरगढ़ के लोगों को शहरी क्षेत्र होने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। नगर वासियों का कहना है कि नगर पंचायत के जिम्मेदारों के रहमों करम पर सफाई कर्मी दिनभर कार्यालय पर अफसरों की जी हुजूरी में लगे रहते हैं।ऐसे में गंदगी पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है। जब कि सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक वार्डों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते नगर पंचायत में सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं जिसकी खास वजह है कि कई सफाई कर्मियों को अफसरों ने अपने दफ्तरों में अटैच कर रखा है। साफ सफाई के अभाव में जहां तहां कूड़ा जमा है वहीं जल निकासी के लिए बनी नालियां कचरे से भरी पड़ी है। नगर पंचायत के वार्डों में फागिंग न कराए जाने से वार्ड वासी मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं।जबकि जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि आदर्श नगर पंचायत को शासन द्वारा 12 वार्डों में विभाजित कर निवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित हुआ है। लेकिन आलम यह है कि नगर पंचायत के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते नगर में साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल है। इसके चलते नगर के वार्डों में चारों तरफ गंदगी पसरा है गंदगी के चलते मच्छरों के आतंक बढ़ने से लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वार्ड वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार शिकायतों के बाद भी छिड़काव नहीं कराया जा रहा है।नालियों में कचरा जमा होने की वजह से उठ रहे दुर्गंध से मोहल्ले वासियों का जीना दुश्वार हो गया है। वार्ड नंबर 10 सिंधी टोला के लोगों ने बताया कि नाली निर्माण नहीं होने से बीच रोड में नाला की तरह पानी बहता है जिससे आवागवन में काफी असुविधा होती है।नगर पंचायत के जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए नालियों की साफ सफाई मरम्मतीकरण व फॉगिंग करवाने की मांग की गई है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!