विद्यालय की छात्राओं ने भक्तिपूर्ण भाव से दी अनेक कार्यक्रमो की प्रस्तुति
भीलवाडा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, (गर्ल्स) आजाद नगर में हर्षोल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं ने भक्तिपूर्ण भाव से अनेक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम मे महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा, संचालक सदस्य दिलीप तोषनीवाल व चंद्रप्रकाश काल्या मौजूद रहे। महेश सेवा समिति के सचिव राजेन्द्र कचोलिया ने बताया कि कार्यक्रम मे प्ले ग्रुप से एलकेजी के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने नन्हे राधा कृष्ण, वासुदेव, नंदबाबा, रुक्मणी, यशोदा आदि का रूप धारण किया और कान्हा की मटकी, दही हांडी, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा आदि प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियो द्वारा सुंदर नृत्य व एक अति मधुर भक्ति रस से ओत-प्रोत गायन की प्रस्तुती दी गई। कक्षा 5 और 6 के बच्चों द्वारा मटकी सजावट तथा बांसुरी सजावट प्रतियोगिता हुई। कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों ने बहुत ही मनमोहक कृष्ण के जीवन से संबंधित झांकी सजाई जिसमें उन्होंने कृष्ण के जीवन के अनेक दृश्य को दर्शाया। कक्षा 9 तथा 10 के विद्यार्थियों में हांडीफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता क्रुसेडर, वॉरियर, टूपर तथा फाइटर हाउस के बीच हुई। छात्राओं ने दही हांडी प्रतियोगिता में भाग लेकर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की यादों को ताजा कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पासिंह ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं। अंत मे उपप्रधानाचार्य श्रीमती रुचि रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।