पथवारी मंदिर पर मनाया धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Support us By Sharing

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद संजना जाटव ने फीता काटकर किया

नदबई- कस्बे के माँ पथवारी मन्दिर पर माँ पथवारी मन्दिर सेवादल समिति के तत्वाधान में 26 अगस्त सोमवार को रात्रि 8 बजे से वार्षिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें सर्व प्रथम भरतपुर सांसद संजना जाटव के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काट कर शुभारंम्भ किया गया। तत्पस्चात् खाटूश्याम जगराते में बाबा के दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर जोत जलाई। सेवादल समिति ने मुख्य अतिथि सांसद संजना जाटव का माल्याअर्पण कर एवं शॉल उढ़ाकर खाटूश्याम की तशवीर भेंट कर सम्मान किया गया। उसके बाद विशिष्ट अतिथि पार्षद मनोज गोयल, हरभजन ठेकेदार, मैनेजर हरीकिशन मीणा, जयप्रकाश दीक्षित आदि का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। महोत्सव में श्रद्धालुओं ने खाटूश्यामजी के सजे भव्य दरबार के दर्शन कर मनोकामना मांगी, मथुरा से आये कलाकारों के द्वारा राधा कृष्ण, सुदामा चरित्र, शिव पार्वती, अघोरी बाबा, मन्दिर प्रांगण में लगे रंगीन फब्बारे व सजीव झाँकियों ने कस्वे व आस पास गाँव से आये सभी श्रद्धालुओं मन मोह लिया। कार्यक्रम समापन तक श्रद्धालु भारी संख्या डटे रहे,मंच से संबोधित करते हुए सांसद संजना जाटव ने क्षेत्र वसियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकमनाएँ दीं और कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से सद्भावना एवं शांति मिलती है, मन्दिर समिति ने मन्दिर की समस्याओं को अवगत कराया। कार्यक्रम उपरांत रात्रि 12 बजे कृष्णा जन्म पर महंत संजय शर्मा ने कान्हा जी को पंचामृत स्नान करा विधिवत पूजा अर्चना की और महाआरती कर चरणामृत प्रसादी वितरण की गयी। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद सैनी, महेश सैनी,ज्ञानी सैनी,मदन सैनी,सैनी समाज अध्यक्ष प्रेम सिंह सैनी,खटीक समाज अध्यक्ष नन्दू नैनीवाल,ब्रजेश गुर्जर, रामचरण सैनी, खेमचंद सैनी, आदि सेवादल समिति के सदस्य मौजूद रहे।


Support us By Sharing