समाज में शिक्षक का सर्वोच्च स्थान है – जवाहर सिंह बेढ़म

Support us By Sharing

दो दिवसीय सत्रारंभ प्रथम वाक् पीठ संगोष्ठी का हुआ समापन

डीग 30 अगस्त | ब्लॉक के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय सत्रारंभ प्रथम वाक् पीठ संगोष्ठी का समापन गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के मुख्य आतिथ्य एवं भरतपुर संभाग के संयुक्त निदेशक विनोद धवन , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भरतपुर मधु भार्गव , जिला शिक्षा अधिकारी , डीग मनोज खुराना और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षाविद् सुनील चतुर्वेदी के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ।
इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म व अन्य अतिथियों का
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी , प्रधानाचार्य बालकिशन तिवारी, मुकुट बिहारी शर्मा , महेश चंद मीना आदि वाक् पीठ कार्यकारिणी सदस्यों ने माला पहनाते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि गृहराज्य मंत्री जवाहर बेढम ने संस्था प्रधानों से विद्यालयों के उन्नयन के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक का सर्वोच्च स्थान है। शिक्षक समाज को समाज के विश्वास को बनाए रखना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रुप में बोलते हुए
शिक्षाविद् सुनील चतुर्वेदी ने अपने शैक्षिक अनुभवों को साझा करते हुए कहा संस्था प्रधान समर्पित भाव से विद्यालयों के भौतिक विकास के लिए प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं।
भरतपुर संभाग के संयुक्त निदेशक विनोद धवन ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के शपथ ग्रहण समारोह के प्रसंग का उदाहरण देते हुए बताया कि शिक्षकों से समाज को बहुत अपेक्षाएं भी हैं और शिक्षकों का समाज में बहुत सम्मान है। शिक्षकों को इसे बरकरार रखना चाहिए ।
जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना ने संस्था प्रधानों को राजकीय नियमों के क्रियान्वयन के लिए प्रयास करने की अपील की।
वाक् पीठ संगोष्ठी में महेश चंद मीणा प्रधानाचार्य कासौट ने विभागीय जांच की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और जांच प्रतिवेदन के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम महेश फौजदार ने मिड डे मील योजना के बारे में और राजसिम्स योजना पर अपनी वार्ता प्रस्तुत करते हुए मिड डे मील योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डीग अतुल चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया और सभी अतिथियों का स्वागत किया। वाक् पीठ अध्यक्ष बालकिशन तिवारी ने वाक् पीठ की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ने बताया कि अनुपयोगी सामग्री निस्तारण ,समसा के विभिन्न ग्रांट/ प्रशिक्षण , विद्यालयों में भौतिक विकास आदि पर वार्ताएं प्रस्तुत की गई।कार्यक्रम में ग्यारह सेवानिवृत्त संस्था प्रधानों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार प्रधानाचार्य शीशबाडा ने किया।


Support us By Sharing