एस डी आर एफ टीम की लापरवाही व अनियमितताओं से लोगों में नाराजगी

Support us By Sharing

बयाना 30 अगस्त। आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों की जान बचाने व संकट की स्थिति में उनकी मदद करने के लिए गठित की गई पुलिस की एसडीआरएफ टीम की लापरवाही व अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों एवं अन्य लोगों में भारी रोष व्याप्त है और उन्होंने इसकी कार्यशैली में सुधार लाए जाने व अनियमितताओं को सक्रियता में बदले जाने की मांग की है।

आपको बता दें बयाना क्षेत्र में इस बार उफान मार रही गंभीर नदी व बाण गंगा नदी में पिछले करीब 25 दिनों में ही बयाना क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक लोगों की डूब जाने या बह जाने से मौत हो चुकी है। इन हादसों के वक्त हर बार एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। लेकिन हर बार ऐसा हुआ कि यह टीम आराम से कई कई घंटे देरी से मौके पर पहुंची। यहां तक कि बयाना से भरतपुर का 40 किलोमीटर का रास्ता नापने में इस टीम को कई बार तो तीन-तीन घंटे तक लग गए। गुरुवार को हुए हादसे के समय तो हद ही हो गई। गुरुवार को बयाना के निकट गंभीर नदी में बहे युवक की सूचना के 3 घंटे से भी अधिक देरी से और मात्र 45 किमी दूर भरतपुर से बयाना पहुंची यह टीम जब मौके पर पहुंची तो लोग देखकर हक्के-बक्के रह गए यह टीम वहां ऐसे पहुंची और टीम कर्मी ऐसी हरकतें करने लगे जैसे वह किसी बारात में आए हों ।यह टीम यहां एक क्षतिग्रस्त नाव को लेकर पहुंचीं और पहुंचने के बाद 2 घंटे तक उसे ठीक करने का उपक्रम करने में लगे रहे। जिसे देख ग्रामीणों में रोष फैल गया और वह गुस्से में भड़क उठे। किंतु गनीमत यह रही कि उस समय मौके पर पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे। जिनकी समझाइश और व्यवहार से यह गुस्साए ग्रामीण मान गए थे। मौके पर मौजूद सरपंच संघ के अध्यक्ष दीवान सिंह शेरगढ़ ने भी एसडीआरएफ की टीम की लापरवाही व कार्य शैली को लेकर नाराजगी जताई और बताया कि बयाना क्षेत्र में यह टीम अभी तक नदी में डूबे हुए या बहे हुए किसी भी व्यक्ति का रेस्क्यू नहीं कर सकी है । बल्कि डूबने या बहने के 24 घंटे बाद नदी के ऊपर फूलकर आए शवों को निकालने का ही काम किया है। इनमें से अधिकांश शव ग्रामीणों ने ही खुद मेहनत कर निकाले हैं। गुरुवार को इस नदी में बहे गांव चहल निवासी मजदूर युवक विष्णु जाटव के शव को भी आज शुक्रवार को ग्रामीणों ने ही नदी में से रेस्क्यू कर बाहर निकाला था । जिसे बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया।


Support us By Sharing