1.09 करोड़ रुपए की राशि से होगी रेलवे आवासों की मरम्मत

Support us By Sharing

जोनल वर्क्स मीटिंग में रेल आवासो के मरम्मत कार्यों पर हुई चर्चा

गंगापुर सिटी 31 अगस्त।सहायक मंडल इंजीनियर गंगापुर सिटी के कार्य क्षेत्र मलारना से छोटी उदय के बीच के सभी रेलवे स्टेशनों पर रेल आवासों, रेलवे कॉलोनीयों एवं कार्यालय भवनो की मरम्मत कार्य पर चर्चा के लिए आज सिविल जोन वर्क्स मीटिंग का आयोजन सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में किया गया।
मीटिंग में वर्ष 2024- 25 में मलारना निमोदा, नारायणपुर टटवाड़ा, लालपुर उमरी, गंगापुर सिटी एवं छोटी उदई आदि रेलवे स्टेशनों पर स्थित रेल आवासों कार्यालय भवनो की मरम्मत के विषय में चर्चा हुई एवं लगभग 1.9 करोड रुपए की राशि के मरम्मत कार्यों के लिए प्राथमिकता सूची सर्व सम्मति से तय की गई।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि मीटिंग में सिविल वर्क्स के लिए 58.83 लख रुपए, सेनेटरी एवं पेयजल सप्लाई के लिए 7:30 लाख रुपए, प्लास्टर पेंटिंग एवं पुताई के लिए 30 लाख रुपए एवं स्टील वर्क्स के लिए 9:30 लख रुपए की राशि तय की गई है ।
इसी प्रकार रेलवे कॉलोनी में जिन रेल आवासों की छत की पट्टियां टूटी हुई है ऐसे लगभग 40 रेल आवासों की छत की मरम्मत के लिए 3:30 करोड रुपए टी आर डी कॉलोनी रेल आवासो में छत पर आईसीसी करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए एवं जल भराव वाले रेल आवासों जिनकी संख्या लगभग 35 है की दीवारों एवं छत की ऊंचाई बढ़ाने के कार्यों के लिए 4 करोड रुपए की राशि के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भेजे जाने पर भी सहमति बनी है।
मीटिंग में यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा रेलवे कॉलोनी की समपार फाटक की सड़क, लोको कॉलोनी की सड़क की शीघ्र रिपेयरिंग की मांग की गई साथ में टी आर डी कॉलोनी , कैरिज कॉलोनी , फूंस बाड़ी कॉलोनी में नालियों की रिपेयरिंग करने, 40 क्वार्टर एवं फूंस बाड़ी कॉलोनी सहित रेलवे कॉलोनी में स्थित लगभग 80 आवास जिनके मुख्य द्वार के बाहर टिन शैड एवं बरामदा बना हुआ है मैं लोहे की जाफरी बनाने, रेलवे स्कूल एवं रेल पथ निरीक्षक दक्षिण कार्यालय के बाहर सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने, टी आर डी कॉलोनी के रेल आवासों के खिड़की दरवाजे की मरम्मत करने, मयूर विहार कॉलोनी में दरवाज़ों पर स्टील की चद्दर लगाने ,सभी रेलवे कार्यालय में पेयजल के लिए वॉटर फाउंटेन बनाने, सभी कार्यालय में महिला कर्मचारियों के लिए चेंज रूम बनाने व प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराने, कैरिज कार्यालय में लैट्रिन बाथरूम बनाने सभी कार्यालय में 24 घंटे पेयजल सप्लाई उपलब्ध कराने, मेडिकल कॉलोनी के रेल आवासों की मरम्मत करवाने, कैरिज कॉलोनी, लोको कॉलोनी आदि स्थानों पर लगभग 30 रेल आवासों जिनका फर्श जमीन से नीचे है एवं बारिश का पानी भर जाता है ऐसे आवासों छत की ऊंचाई एवं फर्श की ऊंचाई बढ़ाने एवं रहने के अयोग्य रेल आवासों को अंवडन करने सहित कई महत्वपूर्ण विषय जैसे पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने सड़क मरम्मत कार्य, रेलवे कॉलोनी में बाल उद्यान विकसित करने,छत का लीकेज रोकने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी कार्यों को जोन वर्क्स के तहत किए जाने पर सर्वसम्मति बनी। सहायक मंडल इंजीनियर अनिल कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई इस जोनल वर्क्स की मीटिंग में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र जैन वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के शाखा अध्यक्ष प्रकाश मीणा एससी,एस टी संगठन के रामराज मीणा वरिष्ठ खंड इंजीनियर कार्य शहवाज अख्तर कार्यालय अधीक्षक लोकेश मीणा आदि ने भाग लिया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!