शाहपुरा के मारू परिवार ने लगाया छप्पन भोग, बड़ा मंदिर ट्रस्टियों ने किया सम्मान

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाने वाले शाहपुरा के मारू परिवार को बड़ा मंदिर के सगस महाराज के स्थान पर ट्रस्टअध्यक्ष उदय लाल समदानी, मंत्री छीतर मल डाड सहित ट्रस्टियों एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने चारभुजा नाथ की स्वर्ण पोशाक धारण किए हुए आकर्षक तस्वीर भेटकर, दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया, यह परंपरा पहली बार शुरू की गई

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मास शिवरात्रि, भाद्रपद कृष्ण चतुर्दशी के अवसर पर चारभुजा नाथ के भजन गंगा सहित विशाल छप्पन भोग लगाया गया , मंदिर प्रांगण में भजन गंगा मे गायिका मधु काबरा द्वारा चारभुजा नाथ के कई भजनों से सरोबार किया छप्पन भोग की सेवा माहेश्वरी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारू एवं मारू परिवार शाहपुरा वालों की ओर से रही ,चारभुजा नाथ के ध्वजा अर्पण ट्रस्टियो के नेतृत्व में शिखर पर चढ़ाई गई, इस अवसर पर समाज के प्रहलाद लढ्ढा, देवेंद्र सोमानी, राम प्रसाद हैड़ा,राधा कृष्ण सोमानी, राधेश्याम सोमानी ,रामेश्वर तोषनीवाल ,चंद्र सिंह तोषनीवाल, सत्यनारायण सोमानी ,राजेश तोषनीवाल, फतेह लाल जेथलिया, कैलाश बाहेती ,रमेश बाहेती, कवर लाल पोरवाल ,राजू लढ्ड़ा, रामकिशन सोनी, सुशील मरोटिया,मुकेश काबरा,मारू परिवार, गणमाननीय पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मंत्री सहित वरिष्ठ समाजजन उपस्थित थे


Support us By Sharing
error: Content is protected !!