सीता माता मेले को लेकर तैयारी बैठक आयोजित

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 1 सितम्बर। जिला मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम नीमली खुर्द में अरावली पर्वत श्रृंखला में विराजमान सीता माता का विराट मेले को लेकर के सीता माता के दरबार में विकास समिति की मीटिंग रखी गई।
इस दौरान विकास समिति के सदस्य के द्वारा रामायण व मेला झंडे की बोली लगाई गई। जिसमें रामायण के लिए मुकेश मीणा नीमली खुर्द जिला महामंत्री भाजपा एसटी मोर्चा तथा झंडे के लिए हरकेश प्रजापत नीमली खुर्द की अंतिम बोली रही।
मुकेश मीणा ने बताया कि बैठक में कमेटी के द्वारा मेले में आयोजित कार्यक्रम को भी तय किया गया। तय कार्यक्रमानुसार 15 सितंबर को सुबह 9 बजे से रामायण, 16 सितंबर को सुबह 9 बजे झंडा पूजन से मेले का शुभारंभ होगा। वहीं रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 17 सितंबर को सुबह 9 बजे से सुड्डा दंगल का कार्यक्रम व रात्रि 9 बजे से सुबह 5 तक भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा। 18 सितंबर को सुबह 9 बजे से पद दंगल एवं विशाल भंडारे के आयोजन के साथ मेला समापन होगा।
मीटिंग में विकास समिति के अध्यक्ष भेरुलाल मीणा, भोलाराम गुर्जर, कमेटी के सदस्य व आसपास के गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं पंच पटेल उपस्थित रहे।


Support us By Sharing