फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर वन रक्षकों का प्रशिक्षण

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 2 सितम्बर। जिला मुख्यालय पर स्थित फूल उत्कृष्टता केन्द्र पर प्रथम बार राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान जयपुर द्वारा नव नियुक्त महिला वनरक्षकों (50) के जोधपुर डिवीजन के दल का 1 से 5 सितम्बर तक पाँच दिवसीय प्रशिक्षण पौध रोपण सामग्री हेतु गुणवत्तायुक्त पौध उत्पादन व नर्सरी प्रबन्धन विषय पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस श्रवण कुमार रेड्डी डी.एफ.ओ. सामाजिक वानिकी सवाई माधोपुर व दीपक कुमार गुप्ता डी.एफ.ओ. प्रशिक्षण जोधपुर डिविजन व केन्द्र के प्रभारी लखपत लाल मीना उपनिदेशक उद्यान सीओई द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरू किया गया। प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी देवेन्द्र कुमार मीना कृषि अनुसंधान अधिकारी उद्यान द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में नर्सरी प्रबन्धन विषय पर व्याख्यान व प्रायोगिक जानकारी प्रशिक्षणार्थी को दी गई। प्रशिक्षणार्थी को नर्सरी हेतु स्थान चयन, ले-आऊट करना, बेड्स तैयार करवाना तैयार बेड्स में बीज बुआई करना, फूलों के छोटे पौधे हजारा (गेंदा), गुलदावदी के पौधे पोलीथीन थैलियों में लगाना, सिंचाई करना, इत्यादि कि तकनीकी व प्रायोगिक जानकारी दी गई। नर्सरी में पौध तैयार करने व पोषक तत्व प्रबन्धन विषय पर बृजेश मीना सहायक निदेशक उद्यान सवाई माधोपुर द्वारा व्याख्यान दिया गया। प्रायोगिक जानकारी केन्द्र के देवेन्द्र कुमार मीना कृषि अनुसंधान अधिकारी, रामजीलाल मीना सहायक कृषि अधिकारी एवं श्रीमति शालिनी तिवारी कृषि पर्यवेक्षक द्वारा दी गई।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!