घोटिया आंबा धाम की वादियों में गूंजा बोल बम का नारा
बड़ोदिया ग्रामवासियों ने पलक पांवड़े बिछाकर किया भव्य कावड़ यात्रा का स्वागत
पहले इंद्रदेव ने बरस कर जलाभिषेक किया फिर कावड़ यात्रियों ने शिव का किया
बड़ोदिया|सर्व सनातन समाज एवम जय जागेश्वर कावड़ यात्रा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित घोटीया आंबा धाम से जागेश्वर महादेव मंदिर बड़ोदिया तक विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन सर्व सनातन हिंदू समाज के हजारों श्रद्धालुओं ने बोल बम का नारा हे बाबा एक सहारा हे के नारे के साथ घोटिया आंबा धाम की वादियों में गुंजाएमान किया बोल बम का नारा कमिटी के अध्यक्ष धर्माचार्य डॉ.विकास महाराज ने बताया की भव्य कावड़ यात्रा में बालक,युवा तथा मातृशक्ति ने हजारों की संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सुबह 5 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर चौक पर कावड़ यात्रियो का आना प्रारंभ हो गया तथा इंद्रदेव ने पहले ही बरसात कर महादेव का जलाभिषेक कर वातावरण को सुरम्य बनाया। सुनहरी प्रकृति के गोद में स्थित घोटियाआम्बा में ट्रैक्टरों, मिनी बस, कार एवं दुपहिया वाहनों द्वारा कावड़ यात्री घोटेश्वर महादेव पहुंचे जहां पर पंडित किशोर शुक्ला व पंडित राजेश शुक्ला ने धर्माचार्य डा.विकास महाराज और महंत रामगिरी महाराज संतो के सानिध्य में घोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात समिति के अशोक पांचाल, हेमंत पानेरी,पवन जोशी लालसिंह सोलंकी कमलेश बुनकर,रणछोड़ सोलंकी,अर्जुन सोलंकी धीरू पंचाल आदि ने पवित्र कुण्ड में मां गंगा का पूजन अर्चन किया। तत्पश्यात धर्माचार्य डॉक्टर विकास महाराज के पावन सानिध्य में कावड़ यात्रा घोटिया अंबा से निकलकर बारीगामा,वनराज बुडवा चिरोला बड़ोदिया अहिंसा सर्किल पर पूर्व मंत्री धन सिंह रावत चांदमल जैन ने कावडियो का पुष्प वर्षा से स्वागत किया नगर में ढोल ढमाके व डीजे के मधुर संगीतमय वातावरण में कावड़ यात्रा बड़ोदिया नगर में भ्रमण हेतु निकली। कावड़ यात्रा में आकर्षण का केंद्र हिमांशु पांचाल भगवान शिव की 20 किलो की भारी प्रतिमा को लेकर पूरे नगर में भ्रमण कराया राकेश भाई सोलंकी ने 40 किलो की कावड़ को सुंदर रूप से सजाकर उठाकर लेकर आए तथा जैकी नाई ने 51 किलो जल भर करके श्री जागेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया राधे कृष्ण व राधे राधे नवयुवको द्वारा 51 किलो का जलाभिषेक किया गया। प्रवक्ता मयंक जोशी ने बताया कि बारीगामा सेवना बुडवा और बड़ोदिया में कई स्थानों पर भामाशाहों द्वारा जलपान एवं चाय की व्यवस्था की गई जिसे देखकर के कावड़ यात्री प्रसन्नचित हुए। कावड यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों ने गुलाब के पुष्पों की वर्षा करके कावड़ यात्रियों का स्वागत किया । जागेश्वर महादेव मंदिर पर आचार्य किशोर शुक्ला नरेश पाठक और रमेश वैद्य के निर्देशन में कावड़ यात्रियों ने वैदिक ऋचाओ के साथ में महादेव का जलाभिषेक किया। जागेश्वर महादेव मंदिर की साज सज्जा हर्षद ठाकुर ,यश पंचाल ने की । लाल सिंह सोलंकी ने बताया कि कावड़ यात्रा में सेवना,बारीगामा , चिरोला,बुडवा,बड़ोदिया पचोरपाडला, पाडलिया इटाऊवा लक्ष्मीपुरा पाडिकला सुरवानिया चोखला,करजी आदि गांव के कावड़ यात्रियों ने भाग लिया। इस अवसर पर रणछोड़ मडिया पटेल,अर्जुन पटेल,नारेंग पटेल,डूंगर पडियार,उमेश सोलंकी शिवनाथ सिंह सोलंकी भूपेश सुथार छगनलाल जोशी भगवती लाल जोशी कुबेर बारोड, अनिल हरिजन परेश, बुनकर,कल्पेश ठाकुर, दिनेश सुथार,रणछोड़ पटेल,भारत कान्हा, लालजी डामोर,रणछोड़ मालीवाड़ सचिन कलाल चीमन बारोड लालजी डिंडोर,महावीर जैन, मोहन रावत,बापू लाल गर्ग, हिमेश सेवक, अशोक नाई महेश कलाल ,योगेश कलाल, नरेश गोयल दीपक दास आदि सर्व सनातन हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया सभी धर्मावलंबी श्रद्धालुओ का आभार कोदर सिंह सोलंकी ने व्यक्त किया।