बयाना अस्पताल की मुख्य सड़क में बने गड्ढों से मरीज परेशान

Support us By Sharing

परेशान नागरिकों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

बयाना 03 सितंबर। बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की सड़क पिछले काफी समय से जर्जर पड़ी हुई है। सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं कि उस पर पैदल चलना तक भी दुश्वार हो गया है। अस्पताल आने वाले मरीजों के वाहन और एंबुलेंस सड़क के गड्ढों में हिचकोले खाते नजर आ रहे हैं। बदहाल सड़क से परेशान लोगों ने मंगलवार शाम मौके पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे बने हुए हैं, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी लोगों की समस्या के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं। गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। मरीज अस्पताल में ठीक होने आते हैं, लेकिन गड्ढ़ों के कारण उनकी पीड़ा और अधिक बढ़ जाती है। बारिश के दिनों में तो हालात और भी बदतर हो जाते हैं, क्योंकि गड्ढ़ों में पानी भरने के कारण वाहन चालकों को गड्ढ़ों की गहराई का अंदाजा नहीं हो पाता है। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। अस्पताल कैंपस की सड़क शहर के मुख्य बाजार को भी जोड़ती है। ऐसे में दिन-रात इस सड़क पर लोगों का आवागमन बना रहता है। इसके साथ ही सरकारी बालिका स्कूल होने के कारण भी छात्राओं की आवाजाही रहती है। लोगों ने जल्द सड़क का पुनर्निर्माण नहीं कराए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एंबुलेंस चालकों ने बताया कि सड़क के गड्ढ़ों के कारण एम्बुलेंस के अंदर लेटे मरीजों को भी दिक्कत होती है। प्रदर्शन के दौरान वीरेंद्र सालाबाद, राजकुमार, दिनेश सिंघाड़ा, बबलू त्यौहारी, कल्ला खटका, दीवान इमलिया, भागसिंह शेरगढ़, रज्जो शर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे। इस संबंध में सीएचसी इंचार्ज डॉ. जोगेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि वाकई में सड़क की हालत काफी खराब है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा।


Support us By Sharing