घाटोल में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर

Support us By Sharing

समाजसेवी अमृत निनामा सहित 62 रक्तविरो ने किया रक्तदान

बांसवाड़ा| समाजसेवी अमृत निनामा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सपना फाउंडेशन, गौ रक्षक दल, बजरंग दल एवं घाटोल प्रतिभा मंच के संयुक्त तत्वावधान में श्री यादे मंदिर परिसर घाटोल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 62 रक्त वीरों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रजापत नवयुवक मंडल से सुरेश प्रजापत द्वारा एवं मुख्य अतिथि के रूप में पीएमओ साहब बांसवाड़ा डॉक्टर खुशपाल सिंह राठौड रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घाटोल नवीन मीणा, वैष्णव समाज अध्यक्ष संजय बसेर, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल धीरावत, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी घाटोल डॉक्टर अंकेश टी धीरावत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख अशोक पंचाल, डॉक्टर उर्वेश सेठ,विमल लीलावत विहिप नगर अध्यक्ष,शांतिलाल यादव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शरद त्रिवेदी पूर्व सेंट्रल लैब इंचार्ज बांसवाड़ा, डॉक्टर अनिल जैन, विनोद जी किकावत रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात किया गया।

कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं उपरना द्वारा स्वागत किया गया। सपना फाउंडेशन के संस्थापक विश्वंभर मेघवाल द्वारा सभी अतिथियों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से प्रजापत समाज पूर्व उपाध्यक्ष मगनलाल प्रजापत द्वारा 62 वर्ष की उम्र में रक्तदान किया गया साथ ही, हर्ष मीणा द्वारा 24 वी बार, मुकेश निनामा द्वारा 16वीं बार,समाजसेवी एवं जन्मदिन पर रक्तदान शिविर करवाने वाले अमृत निनामा द्वारा 15 वी बार, रोहन कुमार राणा द्वारा 13वीं बार, निलेश डिंडोर द्वारा 15वीं बार, करण पाटीदार द्वारा 12 वी बार, पियूष पटेल द्वारा सातवीए बार, ईश्वर बुनकर द्वारा 6 बार, विक्रम प्रजापत द्वारा 5 वी बार, नरेश यादव द्वारा चौथी बार, शिक्षिका शीतल मेहता द्वारा चौथी बार, सुरेश प्रजापत,रणछोड़ पाटीदार भानु पाटीदार एवं घनश्याम आचार्य द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया तथा घाटोल प्रतिभा मंच से जैकी कंसारा, विशाल सेठिया तथा नारी शक्ति के रूप में गायत्री परिवार से ज्योतिका उपाध्याय पहली बार द्वारा रक्तदान किया गया। समाजसेवी भामाशाह अमृत निनामा के सहयोग से रक्तदान शिविर में विगत सालों में घाटोल क्षेत्र में गौ सेवा के रूप में विशेष कार्य करने वाले 30 रक्त वीरों,समाजसेवियों एवं संस्थाओं को गौ सेवा सम्मान के रूप में सम्मानित किया गया।
पीएमओ डॉक्टर खुशपाल सिंह द्वारा सपना फाउंडेशन मुहिम हर घर रक्तवीर को वागड़ के लिए वरदान बताया एवं सभी से आग्रह किया कि अधिक से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों को रक्तदान हेतु जन जागरूक करें। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से इंद्रजीत कलाल, पुष्पेंद्र सिंह,पंकज प्रजापत,चिराग कलाल हितेन पटेल,सौरव पंचाल उज्ज्वल सिंह राव, दीपक पटेल आदि का विशेष सहयोग रहा।शिविर में नवजीवन फाउंडेशन से हितेश बसेर, हरिओम कंसारा, दिक्षु घाटोल, भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक प्रत्याशी अशोक निनामा, भगवान लाल पाटीदार, हिमेश टेलर, व्याख्याता सुरेश बुनकर,विक्रम सिंह गर्नावट, प्रदीप पंचाल, शंकर निनामा, ओमप्रकाश यादव तथा फोटो ग्राफर प्रवीण आदि उपस्थित रहे।ब्लड बैंक टीम से ब्लड बैंक टीम से लैब इंचार्ज नरेंद्र बघेल,शरद त्रिवेदी, जितेंद्र सिंह,विक्रम सिंह महेश यादव,सूर्यविर सिंह देशराज वर्मा उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों का समाजसेवी अमृत निनामा द्वारा धन्यवाद अर्पित किया गया।कार्यक्रम का संचालन सपना फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मामराज मेघवाल द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सपना फाउंडेशन के महासचिव चार्मी भट्ट द्वारा किया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!