न्योंठा में कलश यात्रा से शुरु हुआ दो दिवसीय बाबू बाबा मेला

Support us By Sharing

छप्पन भोग झांकी, रागिनी गायन व अन्नकुट प्रसादी वितरण कार्यक्रम आज

नदबई क्षेत्र के गांव न्योंठा में बुधवार को कलश यात्रा से दो दिवसीय बाबू बाबा मेले का शुभारम्भ हुआ। कलश यात्रा का शुभारम्भ प्रेमदास महाराज व मन्दिर महंत बदनदास महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना कर किया। बाद में जयघोष के बीच गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाएं भक्तिधुन पर थिरकती व युवा पट्टेबाजी करते हुए शामिल हुए। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। बाद में बाबूबाबा मन्दिर पर विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
उधर, मेला कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल व लखन पाठक ने समारोह में पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता, दीपयज्ञ व महाआरती कार्यक्रम होने एवं गुरुवार को छप्पनभोग झांकी, रागिनी गायन व अन्नकुट प्रसादी वितरित होने के बारे में बताया। उधर, बाबू बाबा मेले में महिला श्रद्वालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद नजर आए। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर के समीप पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।


Support us By Sharing