मौके पर ही संबंधित विभागों से फीडबैक लेकर समस्याओं का कराया निराकरण
समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण सुनिश्चित करें -संभागीय आयुक्त
भरतपुर, 05 सितम्बर। सम्भागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को त्रि-स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत सालाबाद एवं पंचायत समिति उच्चैन की ग्राम पंचायत नगला बीजा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें संभागीय आयुक्त ने मौके पर ही नियमानुसार समस्याओं के निराकरण के निर्देश प्रदान किये।
संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार की मंशा स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निराकरण करने की है जिससे आमजन को तहसील अथवा जिला कार्यालय पर नहीं जाना पडे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित जनसुनवाई का उद्ेश्य लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करते हुये समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करना है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला अथवा ब्लॉक स्तर की समस्याओं को पंजीयन कर संबंधित विभागों के माध्यम से समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसुनवाई में आये प्रत्येक नागरिक से रूबरू होकर उनके परिवादों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित विभागों के माध्यम से मौके पर ही समाधान कराया।
संभागीय आयुक्त ने आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनते हुए परिवादियों के बैंक, पट्टे, राशन, सड़क, पेयजल कनेक्शन, पेंशन, अतिक्रमण, पुलिस, चिकित्सा व्यवस्था, लंबित भुगतान, जलभराव, विद्युत, सीमाज्ञान सहित अन्य समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में आने वाले आमजन को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो और उनकी समस्याओं का समुचित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा की सभी अधिकारी अपने कार्यालय में भी निर्धारित समयावधि में परिवादी की समस्याओं को सुने और अपने कार्यालयों के बाहर जनसुनवाई का समय चस्पा करें।
ग्राम पंचायत सालाबाद में जनसुनवाई के दौरान नवीन आंगनबाडी भवन निर्माण करवाने, अवैध खनन कार्य बंद करवाने, शमशान हेतु भूमि आंवटन करवाने, आम रास्ते की समस्याओं से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए। उपखण्ड अधिकारी बयाना राजीव शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सालाबाद में जनसुनवाई के दौरान 47 प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान तहसीलदार बयाना विनोद मीना, विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी दीपक, अधिशाषी अभियंता जेवीवीएनएल विवेक शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उपखण्ड अधिकारी उच्चैन विष्णु बंसल ने बताया कि ग्राम पंचायत नगला बीजा में जनसुनवाई के दौरान 25 प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान जिला स्तरीय, उपखण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अन्नपूर्णा रसोईयों का निरीक्षण
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने उपखण्ड उच्चैन के नगरपालिका क्षेत्र में संचालित अन्नपूर्णा रसोई नम्बर 252 एवं 695 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर भोजन की गुणवत्ता को निर्धारित मापदण्डानुसार बनाये रखने एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने सहित आवश्यक सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई नम्बर 252 में विशेष योग्यजन हेतु सीढी बनवाने हेतु निर्देशित किया साथ ही गुणवत्तापूर्ण ताजा भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने एंट्री रजिस्टर अप-टू-डेट संधारित नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित रसोई संचालक को भोजन के लिए आने वाले लोगों हेतु वाटर कूलर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने अन्नपूर्णा रसोई संख्या 695 में निरीक्षण के दौरान साइनबोर्ड नहीं पाये जाने पर संचालक को साइनबोेर्ड लगवाने व नियमित तौर पर साप्ताहिक मेन्यू अपडेट करने एवं टोकन व्यवस्था का पालन करने को कहा तथा भोजन करने आने वालों को सम्मान के साथ बैठाकर भोजन कराने के निर्देश दिये।