कुशलगढ|न्यू बाल विद्या भवन उच्च प्राथमिक विद्यालय बाय-पास रोड़,कुशलगढ़ में संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष,उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था प्रधान ने सरस्वती जी व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जादव ने अपने उद्बबोधन में कहा कि एक शिक्षक का कर्तव्य होता है कि वह अपने छात्रों में सीखने की रुचि पैदा करें, कार्य योजना बनाकर कार्य करें, विषय का विस्तृत ज्ञान हो,रुचि हो,लगन हो। विद्यार्थियों की क्षमता और योग्यताओं का ज्ञान हो। कुशल अभिव्यक्ति, सहानुभूति,सहयोग की भावना हो, निष्ठावान हो,समर्पित हो। यह सारे गुण एक शिक्षक में होने चाहिए।साथ ही यह भी कहा कि शिक्षक निस्वार्थ भाव से,लगन से,बच्चों को पढ़ाकर जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करता है एवं शिक्षक उपदेशक ही नहीं मार्गदर्शन भी बने। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।विद्यालय के बच्चों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का वेश धारण कर नाटक मंचन की प्रस्तुति दी,विद्यालय के बच्चों ने गीत,कविता,पैरोडी सॉन्ग पर डांस, घूमर फैंसी ड्रेस आदि कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्र उपस्थित थे।विद्यालय स्टाफ ने भी अपने-अपने उद्बबोधन में शिक्षा का क्या महत्व है उस पर प्रकाश डाला और बेहतर अध्यापन कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यालय की सेविकाओं का उपहार देकर सम्मान किया।विद्यालय के स्टाफ के द्वारा भी संस्था प्रधान का सम्मान किया गया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों का गिफ्ट देकर सम्मान किया। नरेश चंद्र डामोर, विकास यादव, शीतल यादव, महेश कुमार खड़िया, मनीष घोती, दिव्या सेन, सुशीला डामोर, पलक सोनी, सीमा प्रजापत,मोनिका प्रजापत,तनीषा प्रजापत,संगीता सोनी,कमरूनिशा मकरानी आदि विद्यालय स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम का सफल संचालन नरसिंह देवदा एवं कविता सोनी ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रदर्शन विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक धुलसिंह दामा ने माना। यह जानकारी विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र प्रजापत ने दी।